IPL 2023 : CSK की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे माही

IPL 2023 :आईपीएल के सोलवें सीजन की शुरुआत होने में बस कुछ ही समय शेष रह गया है। जिसका पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स और क्रिकेट एक्सपर्टस के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी के करियर का यह आईपीएल आखिरी IPL हो सकता है।

ऐसी स्थिति में चेन्नई की टीम किसी भी स्थिति में आईपीएल का खिताब हासिल कर महेंद्र सिंह धोनी को समर्पित करने का पूरा प्रयास करेगी। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं, सीएसके की कैसी रहेगी प्लेइंग XI।

किन बल्लेबाजों को मिल सकेगा मौका

सलामी बल्लेबाज के रूप में महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट द्वारा न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और भारतीय युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली नंबर तीन पर शामिल किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार अपने आप को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करते हुए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

चेन्नई में एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर मौजूद

चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऑल राउंडर खिलाड़ियों की पूरी फौज उपलब्ध है। सबसे पहला नाम इस लिस्ट में बेन स्टोक्स का शामिल है, जिन्हें 16.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत में खरीदकर टीम में शामिल किया गया था। वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वहीं चेन्नई की धड़कन रविंद्र जडेजा का नाम छठे नंबर पर शामिल है। फिर शिवम दुबे सातवे और दीपक चाहर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

माही की टीम में यह गेंदबाज होंगे शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हमेशा के जैसे तेज गेंदबाजी की शुरुआत स्विंग के सुल्तान दीपक चाहर द्वारा की जाएगी। दीपक चाहर के अतिरिक्त सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी भी तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे। वही श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्ष्णा स्पिनर
के रूप में टीम में शामिल किए जाएंगे।

CSK की प्लेइंग इलेवन

CSK की प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, एमएस धोनी, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी के नाम शामिल है।

Read Also:-IND vs AUS : जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकेंगे