IPL 2023 : IPL की शुरुआत से पहले ही RCB के लिए बुरी खबर, अचानक यह‌ ताबड़तोड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत इस सीजन 31 मार्च से होने जा रही है। हमेशा के जैसे ही इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस उम्मीद जता रहे हैं, कि उनकी टीम पहली बार चैंपियन बन सके। लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले ही आरसीबी को एक बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है। RCB की तरफ से 3.2 करोड़ रुपए की भारी कीमत में खरीदे गए इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विल जैक्स चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जल्द ही स्वदेश वापसी करेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हुए थे शामिल

इस समय इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज के दूसरे एकदिवसीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान विल जैक्स चोट का शिकार हो गए। उनकी चोट पर ईसीबी के एक प्रवक्ता द्वारा बड़ा अपडेट दिया गया है।

‘जैक ठीक होने के लिए अगले 48 घंटों में स्वदेश लौट आएंगे हम उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं।’जानकारी के लिए बता दें कि आरसीबी का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा अभी बिल गेट्स के पास ठीक होने के लिए 28 दिन का समय मौजूद है।

कैसा रहा विल जैक्स का करियर

विल जैक्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के साथ-साथ इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर हैं। अब तक उन्होंने ओवरऑल 109 मैच खेले, जिसमें बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 29.80 की औसत से वह 2802 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ साथ उन्हें गेंदबाजी का भी विशेष अनुभव है, जब कभी टीम किसी मुश्किल में फंसी होती है, उस समय वह गेंदबाजी में भी अपनी काबिलियत दिखाने से पीछे नहीं हटते, टी20 के खेले 109 मैचों में वह 26 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं।

RCB की पूरी स्क्वाड

आरसीबी की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डू प्लेसिस, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव के नाम शामिल है।

Read Also:-IND vs AUS : वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं संभालेंगे रोहित शर्मा कमान, बल्कि कप्तानी की बागडोर होगी इस खिलाड़ी के हाथों में