2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया था। भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है।
भारत की कोशिश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर शीर्ष पर बने रहने की होगी। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी नई पारी शुरू करेंगे। ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। पंत की जगह ऋद्धिमान साहा लगभग 22 महीने बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
कब, कहां और किस समय शुरू होगा मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को खेला जाना है। यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच बुधवार (2 अक्टूबर) को भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा। सुबह 9.00 बजे टॉस होगा।