T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर 2022 में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, और वहां पर टीम इंडिया द्वारा इस विश्व कप के लिए जमकर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी गई है। 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला होना है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए जो भारतीय टीम चयनित की गई है, उसमें कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं। जो ऑस्ट्रेलिया में इस प्रकार का टूर्नामेंट पहली बार खेलते नजर आएंगे। उनमें से भारत का एक ट्रंप कार्ड सूर्यकुमार यादव भी शामिल है जो पूरी तरह से विश्व कप के लिए तैयार नजर आ रहे है।
कैसे करेंगे टी20 वर्ल्ड कप में बैटिंग, सूर्यकुमार
मैच की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज द्वारा अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी गई है। बीसीसीआई द्वारा उनकी ऐसी ही नेट प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें उन्हें दमदार शॉट लगाते देखा गया है, वहीं इस वीडियो के दौरान उन्होंने यह भी बताया, कि वह आस्ट्रेलिया में कैसा महसूस कर रहे हैं और इसके साथ साथ मैच के दौरान उनके द्वारा क्या-क्या प्लान किया गया है।
पेट में उड़ रहीं है तितलियां, यादव
इस वीडियो के दौरान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि आस्ट्रेलिया आकर मैं अपने प्रैक्टिस सेशन के लिए काफी काफी उत्सुक और बेचैन था, मैं महसूस करना चाहता था, वहां पर जाकर मैदान में जाना और मैदान पर दौड़ना, जिसके चलते पहला नेट सेशन काफी शानदार रहा। विकेट पर कैसे पेस है, इसके साथ साथ बाउंस भी कैसा है, देखना चाहता था। जिसके चलते मैंने शुरुआत में थोड़ा धीमे ही खेलना शुरू किया, वहीं फिर उन्होंने आगे कहा कि हां, पेट में तितलियां उड़ रही थी.. यानी कि मैं खेलने के लिए बहुत अधिक उत्सुक और बेचैन था। लेकिन आपको ऐसे समय में इस बात को भी ध्यान में रखना ही होगा, कि आप ऐसी परिस्थितियों में अपने आप को कैसे ढालते हैं। भले ही मैं खेल को लेकर उत्सुक और बेचैन हूं। लेकिन हमें अपने प्रोसेस और रोटीन को भी अपनाना बहुत आवश्यक है।
Read Also:-नाबालिग से रेप के आरोप में IPL प्लेयर Sandeep Lamichhane गिरफ्तार