IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज मे सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे दिग्गजों कि नहीं हो पाएगी एंट्री, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

IND vs AUS : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दौर चल रहा है, जिसका दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से खेला जाएगा। उसके बाद फिर एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 17 मार्च से होगा।

जल्द ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है‌ आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारत की संभावित एकदिवसीय टीम के बारे में बताएंगे।

बल्लेबाजी

टीम इंडिया में तीन मैचों की इस एकदिवसीय सीरीज में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का चयन निश्चित माना जा रहा है। यह दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। वही बैकअप ओपनर के तौर पर ईशान किशन का चयन किया जा सकता है।

वहीं बल्लेबाजी में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का चयन होना निश्चित है। सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में नहीं शामिल किया जाएगा, उनके रिप्लेस पर सरफराज खान या रिकी भुई का चयन किया जा सकता है, जिनके द्वारा अभी हाल ही में घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन और धमाकेदार प्रदर्शन किया गया है।

ऑलराउंडर

वही ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा का चयन किया जा सकता है। अभी हाल ही में रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी जडेजा अपनी वापसी कर सकते हैं। भारतीय टीम की एकदिवसीय सीरीज में जडेजा काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

गेंदबाजी

भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी को लेकर मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह का चयन किया जा सकता है। वही स्पिनरों में युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई का चयन भी किया जा सकता है।

संभावित टीम – एकदिवसीय मुकाबलों के लिए संभावित टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिकी भुई, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर के नाम शामिल है।

Read Also:-IPL 2023 से पहले CSK के लिए आई बुरी खबर, सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए हुआ बाहर