ICC में भारत का दबदबा, सबसे ताकतवर कुर्सी के हकदार बने Jai Shah

BCCI के सचिव Jai Shah को ICC में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का पद सौंपा गया है, जी हां आईसीसी की सबसे ताकतवर कमिटी का वह प्रमुख चुने गए हैं। न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले सर्वसम्मति से दोबारा आईसीसी के चेयरमैन पद पर चयनित हुए हैं।

जय शाह को मिली एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी

एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी के रूप में ICC की बैठक के दौरान जय शाह को चुना गया है। एएनआई की खबर के मुताबिक जय शाह फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स कमिटी के प्रमुख चुने गए हैं। सदस्य देशों के बीच इस समिति का काम राजस्व साझा करना होता है।

वही सभी बड़े वित्तीय नीतिगत फैसले कमर्शियल अफेयर्स कमिटी लेती है। उनके लिए गए फैसलों के बाद आईसीसी द्वारा उसे मंजूरी दी जाती है।

आईसीसी बोर्ड सदस्य इस कमेटी का प्रमुख होता है। जय शाह के चुने जाने से स्पष्ट हो गया है, कि अब आईसीसी बोर्ड के दौरान जय शाह बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Read Also:-T20 World Cup 2022 बेहद चौंकाने वाले हैं रोहित शर्मा के आंकड़े