Women's T20 World Cup सेमीफाइनल ने दिलाई 2019 के जख्मों की याद, नंबर 7 ने दोबारा दोहराई कुछ इंच की गल्ती

ICC Women’s T20 World Cup 2023 के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में भारत को 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जोकि भारत की ऐतिहासिक हार बन गई। लेकिन भारतीय फैंस इस हार को कुछ इंच की हार कहना ज्यादा मुनासिफ समझेंगे, क्योंकि हुआ तो कुछ ऐसा ही। इस महिला T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा ही घटित हुआ, जो भारतीय क्रिकेट फैंस के घावों पर नमक के समान साबित हुआ, जो घाव भारतीय फैंस द्वारा ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान झेले गए थे।

उस समय भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जोकि नंबर 7 की जर्सी पहनते थे, कुछ ऐसी ही चूक उनसे भी हो गई थी। बिल्कुल वैसी ही चूक इस बार नंबर 7 की जर्सी पहनने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कर बैठी। संयोग‌ ऐसा रहा कि सेमीफाइनल मुकाबला था, और जर्सी नंबर 7 था, अर्धशतक भी पूर्ण हो चुका था लेकिन इसके बावजूद भी कुछ इंच की दूरी से रन आउट हो गया। हालांकि जहां महेंद्र सिंह धोनी डायरेक्ट हिट पर आउट हुए हरमनप्रीत कौर के खातिर विकेटकीपर को स्टंप्स उड़ाने पड़ गए।

भारत के हाथ से निकला मैच

जहां 2019 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट होने के बाद मैच भारत से कोसों दूर चला गया था। कुछ ऐसा ही इस महिला क्रिकेट वर्ल्ड के दौरान भी घटित हुआ। हरमनप्रीत कौर के आउट होते ही यह मैच भी भारत के हाथों से निकल गया। उस मैच के दौरान भी भारतीय फैंस के हाथों सिर्फ निराशा ही लगी थी, और इस टूर्नामेंट के दौरान भी भारत को शिकस्त ही झेलनी पड़ी। इस मैच के दौरान भी भारतीय टीम और फैंस में हताशा और मायूसियत देखने को मिली और उस मैच के दौरान भी शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों को सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा था। इस सेमीफाइनल मुकाबले में भी महिला टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

धोनी के साथ क्या घटित हुआ था

जहां आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने की दहलीज के काफी निकट पहुंच गई थी, लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर में एमएस धोनी रन आउट हो गए थे। वही अगर धोनी डाइव लगाते तो शायद वह इस मैच को बचा सकते थे, लेकिन उन्होंने डाइव का प्रयोग नहीं किया जिसके चलते मार्टिन गप्टिल का एक थ्रो सीधा जा स्टंप्स पर लगा जिसके चलते धोनी मैच से कुछ इंच दूर हो गए।

हरमनप्रीत के साथ क्या घटित हुआ

हरमनप्रीत कौर काफी बेहतरीन लय में नजर आते हुए अपना अर्धशतक पूर्ण कर चुकी थी। फिर इसके बाद जैसे ही उन्होंने अपनी गेंद डीप में खेली ताकि वह आसानी से दूसरे रन को प्राप्त कर सके। जैसे ही दूसरा रन पूरा करने के लिए उन्होंने थ्रो विकेटकीपर के दस्तानों में आने से पहले ही अपने बल्ले को जमीन पर रख दिया और उसी के साथ अपने बल्ले को थोड़ा आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन उनका बल्ला कुछ इंच आगे निकल गया और क्रीज से कुछ इंच पहले ही जा अटका। फिर वही विकेटकीपर ने स्टंप्स बिखेर दिए और जब थर्ड अंपायर द्वारा चेक किया गया तो हरमनप्रीत कौर क्रीज से बाहर पाई गई। कुछ ऐसा ही हादसा 2019 में धोनी के साथ भी घटित हुआ था।

Read Also:-Team India की इस खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया को दी चुनौती, बस इतने ही रनों में सेमीफाइनल मुकाबला होगा हमारे नाम