रविवार को महिलाओं के U-19 Women’s World Cup के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी के दौरान इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से शिकस्त दे इतिहास रच बैठी। इस जीत के साथ भारत अंडर-19 महिला टीम पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता टीम बन गई।
इस जीत के साथ भारत की बेटियों ने अपने धुआंधार प्रदर्शन से साल 2017 के वर्ल्ड कप फाइनल में मिली शिकस्त का बदला इंग्लैंड टीम से ले लिया।
68 रनों पर ही सिमट गई इंग्लैंड की टीम
मैच के दौरान भारतीय अंडर-19 टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया गया। इस मैच में भारत की गेंदबाज द्वारा बेहतरीन और जबरदस्त शुरुआत की गई। इंग्लैंड की टीम मात्र 39 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा बैठी। इसके बाद रेयान मैंक्डॉल्ड द्वारा इंग्लैंड की पारी को संभालने की लाख कोशिश की गई लेकिन वह भी अधिक समय के लिए नहीं टिक सके और 19 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद ताश के पत्तों की तरह इंग्लैंड की पूरी टीम बिखर गई और अपने 20 ओवर भी पूरे नहीं कर सकी और 17.1 ओवर में ही 68 रनों पर ऑल आउट हो गई।
मैच के दौरान इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। किसी भी बल्लेबाज द्वारा बड़ा फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया। जहां टीसा संधू, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा को दो-दो विकेट मिले जबकि शेफाली वर्मा मन्नत कश्यप और सोनम पटेल को एक-एक विकेट मिला, इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पार्श्वी चोपड़ा बनी।
सौम्या तिवारी ने दिलाई जीत
The future of women’s cricket in India in so bright, in fact it goes for all sports. Just a couple of days after their greatest female tennis player Sania Mirza played her last major, their young female cricketers have made history 👏 #U19T20WorldCup pic.twitter.com/0SbvIObwgr
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 29, 2023
इस मुकाबले के फाइनल दौर में भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने को लेकर मात्र 11 गेंदों पर ही 15 रन बनाकर आउट हो गई। उनके आउट होने के इस टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर भी फाइनल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके, और मात्र 5 रनों पर ही आउट हो गई।
इसके बाद सौम्या तिवारी और गोगडी तृष्णा ने भारतीय पारी को मिलकर संभाला, और तीसरे विकेट के लिए दोनों ने ही मिलकर 46 रनों की साझेदारी की लेकिन तृष्णा 24 रन बनाकर आउट हो गई।
फिर सौम्या तिवारी और हर्षिता बासु अपनी ताबड़तोड़ पारी के चलते भारतीय टीम को यह मैच जिताने के बाद ही विश्व चैंपियन बनकर पवेलियन लौटी। जहां सौम्या तिवारी भारत की तरफ से 37 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रही, वहीं इंग्लैंड की तरफ से बेकर, श्रीनिवास और स्टेनहाउस द्वारा सिर्फ 1-1 विकेट लिए जा सके।
Read Also:-Axer Patel ने मेहा पटेल से रचाईं शादी, ले सात फेरे बन गए जीवन साथी, वायरल वीडियो