WTC Final 2023 : भारतीय टीम को IPL 2023 फाइनल के तुरंत बाद और आईसीसी विश्व चैंपियनशिप (ICC WTC FINAL) फाइनल से पहले एक तैयारी शिविर में भाग लेना होगा। 28 मई को भारतीय टीम आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलने के तुरंत 3 दिन बाद 1 जून को लंदन के लिए अपनी रवानगी करेगी। हालांकि अभी भारत आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका है, और इस मुकाबले में पहुंचने के लिए भारत को अभी एक मैच और जीतना होगा। अभी इस फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी दो टीमें मौजूद हैं।
बीसीसीआई अधिकारी ने बताया,
“हां, हम ईसीबी के साथ एक छोटे शिविर के लिए एक स्थान के बारे में चर्चा कर रहे हैं। आईसीसी के आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार ओवल में जाने से पहले हमारा कैंप लंदन में कहीं हो सकता है। लेकिन यह अभी फाइनल नहीं हुआ है। हमें अगले दो हफ्तों में पुष्टि मिल जाएगी।”
भारत अभी आधिकारिक तौर पर भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को क्वालीफाई नहीं कर सका हो, लेकिन बीसीसीआई को पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम इस सफर तक अवश्य पहुंच जाएगी, जिसके लिए बीसीसीआई द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। परिस्थितियों के अनुकूल होने के साथ-साथ भारत राहुल द्रविड़ के तहत तैयार होने के लिए अपनी रवानगी लंदन करेगा।
IPL 2023 के तेज गेंदबाज और दिग्गज खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान
बीसीसीआई द्वारा वर्ल्ड टेस्ट फाइनल मुकाबले को अपना अगला उद्देश्य मानकर ऑलराउंडर और तेज गेंदबाजों के कार्यभार पर विशेष नजर रखी जाएगी। क्योंकि जसप्रीत बुमराह की चोट से बीसीसीआई पहले ही सबक ले चुकी है, जो अभी 5 – 6 महीने और बाहर रहेंगे। अब कार्यभार प्रबंधन योजना पर आईपीएल फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई विशेष निर्देश देने के लिए तैयार है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इनसाइडस्पोर्ट को बताया गया कि,
“विश्व कप योजना के सभी खिलाड़ियों पर पूरे आईपीएल के दौरान एनसीए की नजर रहेगी। लेकिन इससे पहले हमें डब्ल्यूटीसी फाइनल पर विचार करना होगा। डब्ल्यूटीसी में बुमराह नहीं होने से गति विभाग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एक ऑलराउंडर के रूप में जडेजा के प्रभाव को देखते हुए, वह हमारी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं और एनसीए सीएसके के साथ उनके कार्यभार प्रबंधन पर नजर रखने के लिए संपर्क में रहेगा। वही सिराज, शमी और शार्दुल के लिए भी।”
उन्होंने बताया,
“विचार खिलाड़ियों को यथासंभव तरोताजा रखने का है। आईपीएल जैसे उच्च तीव्रता वाले मैचों के साथ यह मुश्किल है। लेकिन हमें उन्हें तैयार रखने के लिए जितना संभव हो उतना करना होगा।”
Read Also:-सबसे पहले होगी GG और MI की भिड़ंत, दर्शक इस चैनल पर देख सकते हैं WPL 2023 का यह रोमांचक मुकाबला