WTC Final : इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट मैदान पर 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम का चयन करने की आखिरी तारीख भी 7 मई है। जिसका चयन शिव सुंदर दास की कप्तानी वाली चयन समिति वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए करेगी।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अप्रैल में एक मीटिंग का आयोजन होना है। ऐसे में कौन से खिलाड़ी WTC के फाइनल के लिए अधिकारियों की पहली पसंद साबित होंगे,आइए जानते हैं।
BCCI के अधिकारी का आया बयान
BCCI के एक अधिकारी द्वारा इनसाइड स्पोर्ट्स के हवाले से बताया गया कि,
“हमारे पास वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया चुनने में समय है. टीम जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई है. हम 22 मई तक बदलाव के साथ अंतिम टीम जमा कर सकते हैं. सेलेक्शन कमिटी आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बेस्ट फैसला लेगी”
अप्रैल के महीने में किया जाएगा टीम का चयन
अप्रैल के महीने में मीटिंग के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। वही श्रेयस अय्यर पीठ की चोट का शिकार है, जिसके चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका खेलना भी अभी पूर्ण रूप से तय नहीं है। जिसके चलते भारत की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट साबित नहीं होते हैं, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 2 मैचों में केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा कर शुभमन गिल को मौका दिया गया था।
WTC के लिए चयनित भारतीय टीम
WTC के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (फिटनेस पर निर्भर), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, उमेश यादव के नाम शामिल हैं।
Read Also:-इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताया, कौन सी टीम तंय कर सकेगी ICC WTC फाइनल तक का सफर