IND vs AUS : भारतीय टीम पर मरडाए संकट के बादल, ऑस्ट्रेलियाई टीम में हो रही है इस दिग्गज की वापसी

IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। जिसका पहला मैच (आज) 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा भाग नहीं ले सकेंगे बल्कि कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या संभालेंगे।

इस एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत से पहले कंगारू टीम में इस दिग्गज की वापसी हो रही है, जो अकेले दम पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते मैच जिताने की काबिलियत रखता है।

यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कर रहा वापसी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेले जा रहे हैं पहले दो टेस्ट मैचों में डेविड वॉर्नर पूर्ण रूप से फिट थे, और ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डेविड वॉर्नर चोट का शिकार हो गए, जिसके चलते दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी करने में असमर्थ रहे। तीसरे टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर इलाज कराने के लिए अपने देश लौट गए थे, तबसे उनका लगातार इलाज चल रहा था।

अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड वानर पूर्ण रूप से फिट हो चुके हैं, और भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अपनी वापसी करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की वापसी से काफी मजबूती आ जाएगी।

वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद शानदार

डेविड वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। वह 103 टेस्ट मैचों में 45.57 की औसत से 8158 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं अगर एकदिवसीय क्रिकेट की बात की जाए, तो डेविड वॉर्नर 141 वनडे में 45.16 की औसत से 6007 रन बनाने में कामयाब साबित हुए हैं।

भारत के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर ने खेल के तीनों फॉर्मेट में कुल 45 शतक जड़े हैं।

ऐसी है आस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में पैट कमिंस (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा के नाम शामिल हैं।

Read Also:-IND vs AUS ODI : पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, इस टीम के साथ उतरेंगे हार्दिक पांड्या  मैदान पर