World Cup 2023 : इस समय दक्षिण अफ्रीका में महिला T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम अब तक तीन मुकाबले खेली है। जिसमें 2 में उसे जीत मिली तो एक में हार का सामना करना पड़ा। 18 फरवरी को खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते इस समय भारत के ऊपर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
इंग्लैंड से मिली शिकस्त
पहले दो मैचों में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीतने में कामयाब रही। भारतीय फैंस उम्मीद लगाए थे, कि तीसरा मैच भी भारतीय टीम के पक्ष नहीं रहेगा, और वह सेमीफाइनल के सफर को आसानी से तंय कर सकेगी। लेकिन इंग्लैंड की टीम के मन में कुछ और ही चल रहा था, पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम द्वारा भारत को 152 रनों का लक्ष्य दिया गया।
वही जवाब में भारतीय टीम मात्र 140 रन बनाकर ही इस मैच को 11 रनों से हार गई। भारतीय उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना द्वारा इस मैच के दौरान बेहतरीन अर्धशतक जड़ा गया, लेकिन जीत के लिए उतना पर्याप्त नहीं था।
सेमीफाइनल मुकाबले तक भारत को पहुंचने के लिए करना होगा यह
आज 20 फरवरी को भारत अपना अगला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। अगर भारत इस मैच में जीत हासिल कर लेता है, तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चांसेस नजर आते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ भारत को इस बात की भी प्रार्थना करनी होगी, कि पाकिस्तान कि उसके दो मैचों में से एक में हार हो जाए, अगर ऐसा हो सकता है, तो भारत सेमीफाइनल मुकाबले का सफर आसानी से तय कर सकेगा।
भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे के नाम शामिल है।
Read Also:-Team India : रोहित शर्मा का KL Rahul को बाहर करने की मांग पर आया बड़ा बयान, मच गया हड़कंप