Team India के लिए तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने का सपना चकनाचूर हो गया। मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच ड्रा कराने के बाद दूसरे स्थान पर ही रह गई। अगर भारतीय टीम यह आखिरी मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती, तो तीनों फॉर्मेट में वह पहली बार नंबर एक बन सकती थी। लेकिन भारतीय टीम का यह सपना पूरा नहीं हो सका।
साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका बनी थी नंबर एक
अगर भारतीय टीम यह अंतिम टेस्ट मुकाबला जीत जाती, तो क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के बाद यह कारनामा रचने वाली दूसरी टीम बन जाती। क्रिकेट इतिहास में अब तक यह कारनामा मात्र एक बार एक ही टीम कर पाई है, जो तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बन गई थी। और वह टीम है, दक्षिण अफ्रीका, जो साल 2012 में इंग्लैंड को एकदिवसीय सीरीज में शिकस्त देते हुए इतिहास रच बैठी थी।
उस समय दक्षिण अफ्रीका पहली ऐसी टीम रही, जो एकदिवसीय टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बन गई थी। उस समय टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी की बागडोर ग्रीम स्मिथ के हाथों में थी।
वह टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को काफी लंबे समय तक नंबर एक टीम बनाए रखने में कामयाब रहे थे। साल 2013 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अलविदा बोल दिया था।
आखरी दिन ड्रा हुआ मैच
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मुकाबले की बात की जाए, तो यह मुकाबला आखिरी दिन ड्रा के नतीजे पर पहुंच कर समाप्त हो गया था। इसी के साथ भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रहा। भारत की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान यह लगातार चौथी जीत रही है। भारतीय सरजमीं पर भारत लगातार 13वीं बार यह सीरीज जीतने में कामयाब रहा।
इसी के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी जगह बनाने में कामयाब रहा। भारत का यह टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले भारत साल 2021 में फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ था। जहां न्यूजीलैंड के हाथों भारत को 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस बार भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा, जोकि लंदन के द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा।