Women's T20 World Cup के दौरान आज भारत करेगा बड़ी चुनौती का सामना, पॉइंट्स टेबल टॉपर बनने के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए देनी होगी अग्निपरीक्षा

Women’s T20 World Cup के दौरान भारत पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को शिकस्त देने के बाद आज अपना सबसे कठिन मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। आईसीसी T20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर रही इंग्लैंड टीम T20 वर्ल्ड कप के दौरान अभी तक सिर्फ दो मैच ही जीत चुकी है, लेकिन भारत से बेहतर नेट रन रेट होने के कारण इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर और भारत दूसरे स्थान पर है। लेकिन जो भी टीम आज का यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है, वह विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप बी की प्वाइंट्स टेबल के पहले स्थान पर काबिज हो जाएगी। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच सेंट जॉर्ज पार्क, गेकेबेरा में खेला जाएगा।

भारतीय टीम को गलती से करना होगा बचाव

पहले दो मैच खेल चुकी भारतीय टीम को किसी भी प्रकार की गलती से बचाव करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाबला खेलना होगा। जिसके चलते हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली विश्व की नंबर दो टीम कहलाने वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने पर नॉकआउट चरण में पहुंच जाएगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी।

अपने पहले मुकाबले के दौरान भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से वहीं दूसरे मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराने में कामयाब रही। भारत इन 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद सेमीफाइनल क्वालीफाई करने की मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। पहले दोनों मैचों में भारत की तरफ से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष द्वारा बेहतरीन और ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया गया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम की कप्तान सेफाली वर्मा द्वारा बेहतरीन शुरुआत तो की गई,लेकिन किसी बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई।

वही उंगली की चोट से उबरने के बाद अपनी वापसी करने वाली स्मृति मंधाना बेहतरीन लय में नजर आ रही थी, लेकिन पिछले मैच में वह भी किसी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी, वही जेमिमा रोड्रिग्स के भी प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अब तक किसी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी है, उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ 33 है। भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड की स्पिन तिकड़ी फैलाने वाली चार्ली डीन, सोफी एवलेस्टोन और सारा ग्लेन का डटकर मुकाबला करना होगा।

भारतीय गेंदबाजों को रहना होगा सतर्क

हालांकि ‌वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा, लेकिन इंग्लैंड की टीम में एलिस कैप्सी जैसे युवा बल्लेबाज मौजूद हैं, जो T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं, उनका सामना करने के लिए भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ और ताबड़तोड़ प्रदर्शन करना होगा।

वही पूजा वस्त्राकर का अब तक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है,वह रेणुका सिंह के साथ मिलकर बनाई गेंद का अच्छा प्रयोग कर रही हैं‌। वही दीप्ति शर्मा भी अब तक अपनी बेहतरीन भूमिका निभाने में कामयाब साबित हुई हैं।

अब तक भारतीय क्षेत्ररक्षण कुछ खास नहीं रहा है, इंग्लैंड के खिलाफ क्षेत्र रक्षकों द्वारा की गई एक गलती भारतीय टीम के लिए संकट उत्पन्न कर सकती है। इसके साथ ही भारत की तरह सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम भी अपनी जगह बनाने की प्रबल दावेदार है। दोनों ही टीमों के अंक बराबर हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड की टीम शीर्ष पर मौजूद है।

भारत और इंग्लैंड की टीम हैं कुछ ऐसी

भारत : भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे के नाम शामिल हैं।

इंग्लैंड : इंग्लैंड टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, ऐमी जोन्स, कैथरीन साइबर -ब्रंट, नैट साइबर ब्रंट, लॉरेन विनफील्ड- हिल और डैनी व्याट के नाम शामिल हैं।

Read Also:-Suryakumar Yadav की पत्नी हैं बला की खूबसूरत, बॉलीवुड अभिनेत्रिया भी खा जाती है मात,