India vs England : सेमीफाइनल से पहले आई भारत के लिए एक Good News , इंग्लैंड को हुई टेंशन

India vs England : भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है। लेकिन T20 वर्ल्ड कप से पहले ही अपनी धुआंधार गेंदबाजी के चलते बल्लेबाजों को चकमा देने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को जकड़न की शिकायत हो गई है। जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले ही इंग्लैंड गहरी चिंता में पड़ गया है। ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के अनुसार 32 वर्षीय मार्क वुड जॉगिंग करते समय शरीर की जकड़न के कारण मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास से अपना नाम वापस ले चुके हैं। इंग्लैंड की टीम को डेविड मलान और मार्क वुड की गैरमौजूदगी से बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अब तक T20 वर्ल्ड कप के दौरान मार्क वुड द्वारा चार मैचों में 9 विकेट लिए जा चुके हैं।अगर चोट से उबरने में वह नाकाम रहे, तो उनके रिप्लेस पर टाइमल मिल्स या क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

इंग्लैंड की टीम के लिए पहले ही आक्रमक बल्लेबाज डेविड मिलान के चोट लगने से बाहर होने के कारण परेशानियां बढ़ गई थी। सुपर 12 चरण के दौरान इंग्लैंड के आखिरी मैच में डेविड मलान को कमर में चोट आ गई, जिसके चलते शनिवार को वह मैदान से बाहर चले गए थे। और बल्लेबाजी के लिए भी वापस नहीं लौट सके। मलान T20 रैंकिंग के दौरान शीर्ष के बल्लेबाज भी रह चुके है। इंग्लैंड यह मैच 4 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। टीम के उप कप्तान मोइन अली द्वारा भी कहा गया था, कि मलान गंभीर चोट का शिकार हुए हैं। पिछले मैच की अंतिम प्लेइंग इलेवन से बाहर फिल साल्ट इकलौते विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं।

श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट

चोटिल होने के कारण डेविड मिलान का भारत के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से जीत मिलने के बाद डेविड मिलान को चोट का शिकार होना पड़ा। श्रीलंकाई पारी के दौरान दुनिया के पूर्व नंबर एक T20 बल्लेबाज को मैदान छोड़ना पड़ा, जिसके चलते फिर वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके थे। उप कप्तान मोइन अली द्वारा कहा गया कि अभी मलान की चोट ठीक नहीं हुई है, उन्होंने यह भी कहा कि “डेविड मलान एक बड़े खिलाड़ी हैं और काफी लंबे समय से खेल रहे हैं, वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन अभी उनकी चोट कुछ ठीक नजर नहीं आ रही है”।

भारत – इंग्लैंड का मुकाबला होगा एडीलेड में

फिर आगे मोइन अली ने कहा, कि इंग्लैंड अंडरडॉग है पिछले 1 साल से भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, और अगर टूर्नामेंट को देखा जाए, तब भी भारत का प्रदर्शन वाकई में बेहतरीन रहा है। मुझे नहीं प्रतीत होता, कि हमें ईमानदार होना चाहिए लेकिन हम उनसे थोड़ा बहुत पीछे हैं’ वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस के द्वारा इस बात की चिंता जाहिर की जा रही है, की T20 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। अब ऐसे में कहीं सेमीफाइनल के दौरान ऐसा कुछ ना घटित हो जाए। भारत और बांग्लादेश का मैच में एडिलेड में ही हुआ था। जहां भयंकर बारिश के चलते मैच में बाधा उत्पन्न हो रही थी, लेकिन भारत बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच के दौरान डकवर्थ लुईस पद्धति से आखिरी गेंद पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

Read Also:-कॉलेज की पढ़ाई में नहीं बल्कि प्यार की पढ़ाई में Surya Kumar yadav ने किया टॉप इस तरह हुई शादी