Asia Cup 2023 के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, भड़क उठे पाकिस्तानी

Asia Cup 2023 के 16वें सीजन का आयोजन पाकिस्तान में होना है। जिसके लिए भी तैयारियों की शुरुआत होने लगी है।BCCI सेक्रेटरी द्वारा मुंबई में मंगलवार को BCCI के सालाना जनरल मीटिंग के बाद अनौपचारिक बातचीत के दौरान पत्रकारों से कहा गया कि एशिया कप के दौरान भारत किसी न्यूट्रल जगह पर खेलना चाहेगा,। इतना कहने मात्र से ही अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पाकिस्तान अपने कदम पीछे हटाने की चेतावनी दे चुका है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एशिया कप के अगले सीजन का आयोजन पाकिस्तान में होना है ,और यह फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल की कार्यकारी समिति द्वारा लिया गया जिसके अध्यक्ष जय शाह हैं। जिन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया, कि 50 ओवर वाले आईसीसी वर्ल्ड कप से वह जय शाह के बयान के बाद निकलने पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अब पीसीबी कड़े फैसले लेने के लिए खुद को तैयार कर चुका है। हमें मालूम है कि इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान नहीं खेलेगा, जिसके चलते आईसीसी और एसीसी के इवेंट्स को आर्थिक लेनदेन का सामना करना पड़ेगा।

हालांकि जय शाह के बयान पर पीसीबी द्वारा अधिकारिकप रूप से कोई टिप्पणी नहीं दी गई। पीसीबी के एक प्रवक्ता ने मात्र इतना कहा कि “अभी हमें कुछ नहीं करना चाहिए लेकिन अगले महीने मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड मीटिंग में इस मुद्दे को अवश्य उठाना चाहिए”

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण सिर्फ एशिया कप और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं।

अभी हाल ही में पिछले महीने खेले एशिया कप के दौरान दोनों टीमों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेले गए थे अब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इन दोनों देशों के बीच मेलबर्न में 23 अक्टूबर को मुकाबला होना है।

साल 2008 के एशिया कप के बाद से भारत पाकिस्तान का दौरा नही कर सका है। साल 2012 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी।

पाकिस्तान की प्रतिक्रियाएं

BCCl द्वारा दिए गए इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाऐं नजर आ रही हैं।

लाहौर के इसरार अहमद हाशमी द्वारा ट्विटर पर लिखा गया, कि “एक बार फिर से भारत सरकार खेल के ऊपर राजनीति को चुनने में कामयाब रही, यह काफी शर्मनाक है”।

वही टि्वटर हैंडल @ Munna ….Bhai से लिखा गया है की “सर अगर बात पाकिस्तान पर आ जाए तो फायदा नुकसान नहीं देखना चाहिए, हमारी भी कुछ इज्जत है हम कोई दो टके की कौम नहीं है। हम पाकिस्तानी हैं और इस समय पूरे पाकिस्तान की नजरें आप पर टिकी हुई है, रमीज राजा सर प्लीज मायूस मत करिएगा”

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें रमीज राजा कह रहे हैं, कि राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की फंडिंग पर 50% पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चलता है और आईसीसी की फंडिंग होती है जो टूर्नामेंट कराती है, और अपने मेंबर बोर्ड में उसके पैसों को बांट देती है।

लेकिन वीडियो क्लिप के रिकॉर्ड को अभी सच नहीं माना जा सकता क्योंकि यह साबित नहीं हुआ है कि यह वीडियो कब का है।

वही ट्विटर पर मोहम्मद हमजा ने भी लिखा कि “Asia Cup 2023 भारत के बिना स्वीकार है, लेकिन पाकिस्तान के बाहर एशिया कप स्वीकार नहीं है”

वहीं अहमद नवाज द्वारा भी ट्विटर पर लिखा गया अगर “एशिया कप के लिए भारत नहीं आना चाहता, तो पाकिस्तान को भी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने की कोई जरूरत नहीं इन दोनों ही टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर करना चाहिए”।

लाहौर के तौसीफ राजपूत द्वारा लिखा गया कि “पाकिस्तान को अपने लिए गए स्टैंड को जल्द से जल्द स्पष्ट करना चाहिए। अगर एशिया कप के मुद्दे पर भारत का रुख स्वीकार करते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तो आप भूल ही जाइए। आईसीसी या एशियन क्रिकेट काउंसिल के मैच पाकिस्तान में नहीं हो पाएंगे, बीसीसीआई को इस बात का कड़ा मैसेज दिया जाना चाहिए।

6000 करोड रुपए हुआ बीसीसीआई का कैश रिजर्व

बीसीसीआई के एजीएम निवर्तमान कोषाध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल द्वारा बताया गया कि क्रिकेट बोर्ड का खजाना 3 सालों में 3648 करोड़ रुपए से बढ़कर 9629 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के 33 महीनों के कार्यकाल के बाद सौरव गांगुली की टीम द्वारा बीसीसीआई कमान साल 2019 में ली गई थी।

अरुण धूमल द्वारा बताया गया कि साल 2019 में जब मौजूदा टीम द्वारा बीसीसीआई की कमान संभाली गई तो क्रिकेट बोर्ड के खजाने में 3648 रु.थे, लेकिन हम ऐसा संगठन बना रहे हैं जिसके खजाने में 2629 करोड़ रुपए हैं, जो कुछ भी हमें सीओए से मिला था हमने उसे 3 गुना और अधिक बढ़ा लिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि “राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस को जितनी अधिक धनराशि दी जाती थी, वह भी लगभग 5 गुना बढ़ गई है सीओए के कार्यकाल के दौरान यह रकम 680 करोड रुपए थी, जो कि आज 3295 करोड़ हो गई है”।

Read Also:-Kagiso Rabada ने गर्लफ्रेंड के पापा को सुनाई ऐसी हिंदी खड़े हो गए सबके कान