भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Women’s T20 World Cup का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया। इस रोमांचक मैच के दौरान भारतीय टीम को 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज इस मैच के दौरान ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने के बाद भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए। टीम की मध्यक्रम के बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा इस मैच के दौरान महत्वपूर्ण योगदान निभाया गया। उनके लिए गए विकेट ने तो मैच का रुख ही पलट कर रख दिया।
जेमिमा के विकेट ने बदली मैच की दिशा
जब भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजी करने उतरी, उस समय टीम इंडिया का स्कोर 28 रनों पर 3 विकेट था। उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने के साथ तूफानी पारियों से मैच की दिशा को ही पलट दिया। 24 गेंदों में वह 43 रन बनाने में कामयाब रही। उनकी इस पारी में 6 चौके भी मौजूद थे। भारत की चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट होने वाली जेमिमा का विकेट गिरना काफी रोचक रहा।
जेमिमा के विकेट का दृश्य 11वें ओवर के दौरान देखने को मिला। भारतीय टीम 10 ओवर में 93 रन बनाने में कामयाब रही थी। वही 11वें ओवर में डार्सी ब्राउन की पहली गेंद पर जेमिमा द्वारा बेहतरीन चौका जड़ा गया। जेमिमा पूरी लय के साथ मैदान पर अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते नजर आ रही थी, कि अचानक अगली ही गेंद पर उन्हें डार्सी ने चकमा दे दिया। दूसरी गेंद को डार्सी ने बाउंसर फेंका जिस पर कट लगाने का जेमिमा द्वारा पूरा प्रयास किया गया, लेकिन वह चूक गई, जिसके चलते एलिसा हीली के हाथों में कैच थमा बैठी, लेकिन इस कैच के बाद जेमिमा मे काफी निराशा नजर आई।
भारत मात्र 5 रनों से रह गया पीछे
173 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन जेमिमा की बेहतरीन पारी से टीम मैच में वापसी करने में कामयाब रही। फिर हरमनप्रीत कौर ने आगे बढ़ते हुए अर्धशतक जड़ा, और 37 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गई। हरमनप्रीत कौर एल्श्रे गार्डनर के डायरेक्टर थ्रो से आउट हो गई।
इस मैच से हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद ऋचा घोष के साथ और आखिरी में पिछले बल्लेबाजों के साथ मिलकर दीप्ति शर्मा द्वारा जमकर प्रयास किया गया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में वह भी नाकाम साबित हुई। अंत में भारतीय टीम को 5 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा, और इसी हार के साथ भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
Read Also:-Harmanpreet Kaur ने जिस बल्ले से बनाए एतिहासिक रिकॉर्ड, उसी बल्ले ने नहीं निभाया साथ