U19 T20 World Cup : आज अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया गया। वही न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत इस जीत के बाद फाइनल में पहुंच चुका है।
न्यूजीलैंड ने दिया 108 रनों का लक्ष्य
भारत ने इस मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, वहीं बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड ने शुरुआत में बेहद साधारण पारी खेली। सलामी बल्लेबाज अन्ना ब्राउनिंग मात्र 1 रन बनाकर मन्नत कश्यप का शिकार हो गई। उसके बाद एम्मा मैकलियोड का भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा और मात्र 2 रन बनाकर ही वह पवेलियन लौट गई।
जहां एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 5 रनों पर 2 विकेट था, लेकिन एक साझेदारी जोकि फिल्मर और टकटकी द्वारा की गई, जिससे न्यूजीलैंड की टीम में कुछ सुधार नजर आया। जहां फिल्मर 32 गेंदों में दो चौके की सहायता से 35 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहीं, वहीं टकटकी 22 गेंदों में चार चौके की सहायता से 26 रन ही बना सकी। इन परियों की सहायता से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर न्यूजीलैंड 107 रनों की पारी खेलने में कामयाब रही।
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज पर्शवी चोपड़ा द्वारा 4 ओवर में 20 रन देकर तीन सफलता हासिल की गई है। इसके अतिरिक्त मन्नत कश्यप, तीता साधु और अर्चना देवी एक-एक विकेट अपने नाम करने में कामयाब रही।
8 विकेट से भारत ने हासिल की जीत
वही 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत बेहतर नहीं रही, कप्तान शेफाली वर्मा मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन बाद में श्वेता श्रीवास्तव और सौम्या तिवारी के बीच जो साझेदारी की गई, उससे मैच का रुख ही बदल गया और मैच भारत के पलड़े में आ गया।
जहां श्वेता श्रीवास्तव बेहतरीन और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी खेलने में कामयाब रही, वहीं मात्र 26 गेंदों में तीन चौके की सहायता से सौम्या तिवारी 22 रन बनाने में कामयाब रही। भारत इन्हीं पारियों के चलते न्यूजीलैंड की टीम को 8 विकेट से शिकस्त दे सका।
Read Also:-Team India : इस खिलाड़ी की वापसी से छाया खौफ का माहौल, चोट से उभरा तो घबरा उठे कंगारू