Women's T20 World Cup के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम सोमवार को आईसीसी Women’s T20 World Cup 2023 में आयरलैंड को शिकस्त देते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही। भारत इस मैच को 5 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रहा, जिसके चलते भारत इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। 6 अंकों के साथ भारत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप ए में पहले नंबर पर शामिल ऑस्ट्रेलिया से अब भारत की सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ंत होगी। ऑस्ट्रेलिया अपने चारों‌ मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रहा, जिसके चलते उसके 8 अंक हैं।

सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, ‘अब यह मुकाबला करो या मरो वाला मुकाबला होगा। हम इस मुकाबले में अपना 100 फ़ीसदी योगदान देंगे। सेमीफाइनल में पहुंचना किसी भी टीम के लिए बहुत अच्छा होता है, और हम इसमें अपना पूरा योगदान निभाएंगे।’ हम हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का आनंद उठाते हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की आस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी इसके साथ-साथ हरमनप्रीत कौर ने ओपनर स्मृति मंधाना की जमकर तारीफ की, और बताया कि आयरलैंड के सामने 56 गेंदों में मंधाना 9 चौकों और तीन छक्कों की सहायता से 87 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रही।

वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि,

हमारे लिए यह मैच बहुत अच्छा रहा इसमें 3 रन बनाए जो कि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है जब भी हमें वह शुरुआत देती है तो हम अच्छे स्कोर तक पहुंच जाते हैं”

मैच में हरमनप्रीत कौर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी लेकिन 20 गेंदों में मात्र 13 रन ही बनाने में कामयाब रहे। “मैं सिर्फ बल्लेबाजी क्रम में ऊपर जाना चाहती थी, और क्रीज पर कुछ समय गुजारना चाहती थी। दरअसल मुझे क्रीज पर बहुत अधिक समय बिताने का अवसर नहीं मिला है।”

हरमनप्रीत कौर ने बनाए यह दो रिकॉर्ड

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हरमनप्रीत कौर ने दो बडे रिकॉर्ड बनाए हैं, यह उनके अंतरराष्ट्रीय कैरियर का 150 वां मैच था। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 150 मैच खेलने वाली हरमनप्रीत कौर दुनिया की पहली क्रिकेटर है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी छोटी पारी में एक बहुत बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली हरमनप्रीत कौर भारत की पहली और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन चुकी है।

Read Also:-भारत सहित यह तीन टीमें पहुंची W T20 World Cup के सेमीफाइनल में, आज किया जाएगा चौथी टीम का ऐलान