IND vs ZIM : रोहित शर्मा ने तय की जिंबाब्वे के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

IND vs ZIM : T20 World Cup के दौरान भारत जिंबाब्वे के मैच से पहले ही सेमीफाइनल का सफर तय कर चुका है। क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम बहुत बड़े जाल में फंस गई है। दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स द्वारा 13 रनों से परास्त कर दिया गया है। जिसके चलते भारत बिना मैच खेले ही सेमीफाइनल की लिस्ट में शामिल हो गया है। लेकिन अपने रिदम को बनाने के लिए जिंबाब्वे के खिलाफ भारत को एक बड़ी जीत दर्ज करनी ही होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत के प्लेइंग इलेवन में जिंबाब्वे के खिलाफ कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इसलिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।

किन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

जिंबाब्वे के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को उप कप्तान के रूप में शामिल किया जा रहा है। पिछले मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़कर केएल राहुल ने अपनी फॉर्म में वापसी का संकेत दिया था। वही रोहित शर्मा के पास भी एक अच्छा मौका मौजूद है, जिसके चलते सेमीफाइनल से पहले वह एक बड़ी पारी खेल सकें। इसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी नंबर 3 पर खेलते नजर आ सकते हैं। वही टी20 के मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी नंबर 4 पर खेलते नजर आ सकते हैं। हार्दिक और दिनेश कार्तिक का नंबर इन खिलाड़ियों के बाद आएगा, जिसमें की दिनेश कार्तिक भी इस प्रदर्शन के दौरान एक बड़ी पारी खेलकर अपने फार्म को शानदार बनाना चाहेंगे।

अश्विन की जगह शामिल किए जा सकते हैं चहल

रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेस पर युज़वेंद्र चहल को शामिल कर सकती है। वही दूसरे स्पिनर के रूप में टीम के साथ अक्षर पटेल भी मौजूद रहेंगे। अक्षर को अपनी फार्म खुद तंय करनी होगी, जिसके चलते वह सेमीफाइनल में शानदार रिदम के साथ प्रवेश कर सकें।

वही टीम में तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को शामिल करना लगभग तय माना जा रहा है। भारत के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल और कामयाब गेंदबाज साबित हुए हैं। रविवार 6 नवंबर (आज) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत जिंबाब्वे के खिलाफ खेलता नजर आएगा।

Read Also:-IND vs ZIM : जिंबाब्वे के खिलाफ इन खिलाड़ियों की कप्तान रोहित कर सकते हैं छुट्टी