IND vs ZIM : जिंबाब्वे के खिलाफ इन खिलाड़ियों की कप्तान रोहित कर सकते हैं छुट्टी

IND vs ZIM : T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ी बहुत ही खराब प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। जोकि टीम इंडिया पर एक बोझ के समान बन चुके हैं। 6 नवंबर को मेलबर्न के मैदान पर भारत और जिंबाब्वे के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाना है। जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा काफी सतर्कता बरतना चाहते हैं, और वह किसी भी प्रकार की कोई कमी इस मैच के दौरान नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे में खराब प्रदर्शन से जूझ रहे इन दो खिलाड़ियों की छुट्टी की जा सकती है। आइए जानते हैं, आखिर कौन है वह दो खिलाड़ी।

यह स्पिनर कर रहा निराश

T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं मौजूदा समय में आश्विन टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए चार मैचों में वह मात्र 3 विकेट झटक ने में ही कामयाब रहे टेस्ट क्रिकेट में आश्विन भले ही अपने बेहतर प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहे हो लेकिन टी-20 क्रिकेट के दौरान वह कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं इस दौरान में काफी महंगे खिलाड़ी भी साबित हुए हैं।

आश्विन द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ बहुत अधिक रन लुटाए गए। जिसके चलते टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन द्वारा 63 टी20 मैचों के दौरान मात्र 69 विकेट हासिल किए जा सके। ऐसी सिचुएशन और उनके खराब प्रदर्शन के चलते अश्विन की जगह टीम इंडिया में युज़वेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है।

ये विकेटकीपर हो रहा फ्लॉप

आईपीएल 2022 के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में टीम इंडिया की तरफ से T20 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। इस वर्ल्ड कप के दौरान फिनिशर के रूप में वह अपना प्रदर्शन दिखाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जिसके चलते स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बेंच पर बिठा दिया गया। जब भी दिनेश कार्तिक से किसी बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जाती है, वह उस पारी पर खरे उतरने में नाकाम साबित होते हैं।‌ और बीच मंझधार में ही टीम इंडिया की नांव छोड़कर वह पवेलियन लौट जाते हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कार्तिक के द्वारा एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई जा सकी। 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक की उम्र का असर भी उनके फॉर्म पर साफ नजर आ रहा है। उनके द्वारा टीम इंडिया की तरफ से 60 टी20 मैचों के दौरान 686 रन बनाए गए। कप्तान रोहित शर्मा द्वारा जिंबाब्वे के खिलाफ ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है।

जिंबाब्वे के खिलाफ जीत जरूरी

T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया इस समय 4 मैचों में 3 जीत के साथ, 6 अंक लेकर ग्रुप -2 में पहले स्थान पर मौजूद है। जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम जीत हासिल करके सीधे सेमीफाइनल का सफर तय करना चाहती है। लेकिन कहीं अगर टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ जाती है, तो सेमीफाइनल के दरवाजे पाकिस्तान के लिए खुल जाएंगे।

Read Also:-TMKOC: जेठालाल की पत्नी हैं बेहद खूबसूरत, बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी है फीकी