IND vs SA: आज लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के दौरान खुद को साबित करने का युवाओं के पास बेहतर अवसर

IND vs SA: 6 अक्टूबर बृहस्पतिवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच होना है जिसमें भारतीय टीम की अगुवाई अनुभवी शिखर धवन करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि शिखर धवन के अनुभव और युवा खिलाड़ियों के जोश से भरपूर भारतीय टीम 12 वर्षों बाद अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए संपूर्ण प्रयास करती नजर आएगी।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि जनवरी में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम को 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में भारतीय टीम का लक्ष्य होगा कि वह अपनी उस हार का बदला ले और अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका को हराए। आज से 12 साल पहले यानी कि साल 2010 में भारतीय टीम ने अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से तीन मैचों की वनडे सीरीज में हराया था।

कुछ ही दिनों में t20 वर्ल्ड कप का भी आगाज होना है जिसके लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे तमाम दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई है। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के लिए दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हरा पाना आसान नहीं होगा पर यही एक मौका होगा उन युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का।

बारिश ने डाली अभ्यास में बाधा

5 अक्टूबर दिन बुधवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम लखनऊ पहुंच गई लेकिन दिन भर चलती बारिश के कारण उनके अभ्यास सत्र में भयानक बाधा उत्पन्न हुई। पिछले काफी समय से भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रहे कुलदीप यादव इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी विभाग में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

वही शुभमन गिल द्वारा कप्तान धवन के साथ मिलकर पारी का आगाज किया जा सकता है। मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन को अपनी क्षमता अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल एलिमिनेटर के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 54 गेंदों पर 112 रन की पारी खेलने वाले रजत पाटीदार और बेहतरीन गेंदबाज मुकेश कुमार को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलने के पूरे आसार हैं।

परेशानी का कारण बना खराब मौसम

दिन भर हो रही बारिश पहले मैच के लिए परेशानी का कारण बन गई। जब दोपहर बाद ग्राउंड स्टाफ द्वारा बारिश कम होने के कारण कमर हटाना शुरू किया गया वैसे ही फिर से बारिश आने के कारण दोबारा कमेंट में जाना पड़ा। आंचलिक मौसम विभाग केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता द्वारा कहा गया कि मौसम के बदलाव के चांसेस कम नजर आ रहे हैं हो सकता है कि बृहस्पतिवार को भी बारिश हो जाए।

धवन ने कहा अगला विश्वकप खेलने की है तमन्ना

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ियों के बारे में बयान देते हुए बताया, कि टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। पर उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने करियर से पूरी तरीके से खुश है और चाहते हैं कि अगले साल वह भारत के लिए विश्व कप खेल सके जिसके लिए वह पूर्ण फोकस्ड है।

संभावित प्लेइंग इलेवन – XI

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों में शिखर धवन (कप्तान) श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर के नाम शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका-

दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल खिलाड़ियों में तेम्बा बावुमा (कप्तान), यानेमन मालन, क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन/एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, वेन पार्नेल, तबरेज शम्सी शामिल है।

Read Also:-आखिर कितनी फीस ले रहे हैं Bigg Boss के कंटेस्टेंट, कौन है हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट?