Ind vs SA:- शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें शिखर धवन के साथ भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी इस जीत को सेलिब्रेट करते हुए और पुराने अंदाज में नाचते हुए नजर आ रहे हैं। टि्वटर पर वायरल हुए इस वीडियो को कई फैंस द्वारा रिट्वीट भी किया गया। आपको बता दें कि वायरल हो रहा 20 सेकंड का यह वीडियो ड्रेसिंग रूम का है जिसमें सभी खिलाड़ी नाचते हुए शिखर धवन का स्टेप फॉलो कर रहे हैं।
भारतीय टीम को मिली जीत
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक t20 सीरीज खेली थी जिसमें भारत को 2-1 से जीत मिली थी और उसके बाद शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एक बार फिर वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से पछाड़ा है। इस वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में हुआ जहां पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा पर फिर शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने रांची और उसके बाद दिल्ली में शानदार जीत हासिल कर सीरीज जीती। आपको बता देंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में भारतीय टीम ने 99 रन पर दक्षिण अफ्रीका को ऑल आउट कर 7 विकेट से आसानी से मैच अपने नाम किया।
कुछ ही दिनों में आईसीसी t20 विश्व कप का भी आगाज होने वाला है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम खेलती नजर आएगी। भारतीय टीम को इस विश्व कप में दो वार्म अप मैच भी खेलने हैं और इसके अलावा इस t20 लीग का पहला मैच भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। विश्व की दिग्गज टॉप 2 टीमों में भारतीय टीम भी शामिल है और इस साल के आईसीसी t20 विश्व कप की विजेता बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
Read Also:-IND vs SA 2nd ODI Playing 11: भारत के लिए करो या मरो का मैच, हारे तो गंवा बैठेंगे सीरीज