IND vs SA: Shikhar Dhawan की अगुवाई में भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच के दौरान भारत को 9 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते देर से शुरू होने वाला यह मैच 40-40 ओवरों का कर दिया गया था।

भारतीय कप्तान शिखर धवन द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया। भारतीय टीम द्वारा अफ्रीकी टीम को शुरुआती झटके देने के बाद भी कम स्कोर पर नहीं रोका जा सका।

संजू सैमसन की तूफानी पारी भी नहीं आई काम

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 40 ओवरों के दौरान 4 विकेट गंवाकर 249 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही जिसमें डेविड मिलर द्वारा 63 गेंदों में 75 रन और हेनरिक क्लासेन द्वारा 65 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए गए।

वहीं भारतीय टीम 40 ओवरों के दौरान 8 विकेट गंवाकर मात्र 240 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी। जिसमें संजू सैमसन द्वारा 63 गेंदों में सबसे अधिक 86 रनों की नाबाद पारी खेली गई इसके साथ साथ श्रेयस अय्यर भी 50 रन बनाने में कामयाब रहे।

बहुत कुछ सिखा दिया इस हार ने, शिखर धवन

इस मैच के दौरान अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन न कर सके शिखर धवन जल्दी ही अपने विकेट खो बैठे। उनके द्वारा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा गया।

“जिस तरह से हमारे खिलाड़ियों द्वारा मैच खेला गया, मुझे उन पर बहुत अधिक गर्व है। हालांकि हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर द्वारा जिस तरह से शानदार बल्लेबाजी की गई। एक ऐसा विकेट जो की सीम और स्विंग कर रहा था उस पर हमने बहुत अधिक रन दिए। क्षेत्ररक्षण कुछ खास ना होने के बावजूद भी हमने प्रदर्शन किया, लेकिन हमारे लिए कुछ नया और अच्छा सीखने का यह सबसे अच्छा एक्सपीरियंस था।”

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब रही।
इसका अगला वनडे मैच रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाना है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया की दूसरी टीम अपनी रवानगी ऑस्ट्रेलिया के लिए कर चुकी है, जहां उसका वर्ल्ड कप अभियान का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Read Also:-Surya Kumar yadav: विराट कोहली की गलती सूर्यकुमार यादव के लिए पड़ी भारी, नहीं बन पाएंगे टी20 में नंबर वन