IND vs SA: सरफराज खान का मुकेश कुमार के चयन पर दिया गया डायलॉग हुआ वायरल

IND vs SA: बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का टीम इंडिया तक का सफर बहुत ही खास रहा है, तमाम उतार-चढ़ावों के चलते उन्होंने टीम इंडिया में अपनी एक अलग जगह बनाई है। राष्ट्रीय टीम में मुकेश कुमार का चयन हो चुका है, लेकिन उन्हें अपने इस चयन के बारे में तब तक नहीं मालूम चल सका, जब तक इंडियन टीम के अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में उन्हें शामिल नहीं किया गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान मुकेश कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जिसके चलते वह बहुत ही प्रसन्न नजर आ रहे हैं, उनका टीम इंडिया तक का सफर बहुत ही खास रहा है। राष्ट्रीय टीम में मुकेश के चयनित होने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा गया कि मुकेश के साथ भारतीय घरेलू टीम के कई खिलाड़ी मुकेश के चयन को लेकर जश्न मना रहे हैं।

“देख रहा है विनोद” डायलॉग हुआ वायरल

जब उनका यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया, उस समय बंगाल का यह तेज गेंदबाज मुकेश सौराष्ट्र में अपने रेस्ट ऑफ इंडिया के साथियों के साथ होटल जा रहा था। वही मुकेश के भारतीय टीम में शामिल होने को लेकर उनके साथी खिलाड़ियों द्वारा भी जमकर जश्न मनाया गया।

ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो के दौरान मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान द्वारा पंचायत सीरीज के वायरल डायलॉग ‘देख रहा है विनोद’ को कहते हुए नजर आए। इसके साथ-साथ अन्य खिलाड़ी हिप हिप हुर्रे कहते नजर आए। सरफराज ने मुकेश से कहा, विनोद तुम्हारा सेलेक्शन इंडिया टीम के लिए हो गया है। इस पर मुकेश ने हामी भरते हुए कहा कि हां भैया।

रेड बॉल क्रिकेट से बनाई अपनी पहचान

बंगाल के लिए लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार सही समय पर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले मुकेश की गिनती न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ प्रथम श्रेणी में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों में होती रही है। और इसके बाद उनके द्वारा ईरानी कप के लिए शानदार गेंदबाजी की गई।

राजकोट से पीटीआई से मुकेश ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, कि “मैं भावकुता में आ गया था। चारों तरफ सब कुछ धुंधला सा नजर आ रहा था। मुझे उस वक्त सिर्फ अपने दिवंगत पिता काशीनाथ सिंह का चेहरा ही याद आ रहा था, क्योंकि जब तक बंगाल के लिए मैं रणजी ट्रॉफी के दौरान नहीं खेला, मेरे पिता यही समझते थे, कि मुझे पेशेवर खेलना नहीं आता है वह मुझे किसी भी मायने में पूरी तरह से काबिल नहीं समझते थे।”

रेड बॉल क्रिकेट से मुकेश कुमार अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके द्वारा 31 मैचों के दौरान 113 फर्स्ट क्लास विकेट लिए गए और 5.25 की इकॉनामी की सहायता से रन भी दिए गए।

Read Also:-दुबई स्टेडियम में Urvashi Rautela ने ब्लू ड्रेस में ढाया कहर, मैच छोड़ एक्ट्रेस को देखने लगे सब