Ind vs SA Odi:- आज 11 अक्टूबर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। जहां पहले मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम, टीम इंडिया को 9 रनों से हराते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही वहीं दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम 7 विकेट से दक्षिण अफ्रीकी टीम को कराते हुए यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान खराब मौसम के चलते बारिश के खलल भी पढ़ सकती है गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है अब ऐसे स्थिति को देखते हुए संभावना व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है यह खेल 50 – 50 ओवर्स का ना हो सके और यदि ओवर में कटौती होती है तो दूसरे इनिंग के दौरान बैटिंग करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
धवन – गिल की फार्म बनी टेंशन
कप्तान शिखर धवन और युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल की सलामी जोड़ी का खराब प्रदर्शन भारतीय टीम प्रबंधन के लिए सबसे अधिक चिंताजनक विषय बना हुआ है। क्योंकि मौजूदा सीरीज के दौरान दोनों ही बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं। होने वाली घर में आई एग्जाम तो कर लेने दो पेपर चल रहा है वनडे के दौरान हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन अब तक मात्र 17 रन ही बना सके हैं। अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप पर अनुभवी बल्लेबाज धवन की नजरें टिकी हुई हैं जिसके चलते यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज निर्णायक मैच के दौरान टीम को बेहतर शुरुआत देने की पूरी कोशिश करेगा।
वहीं दूसरी तरफ टॉप ऑर्डर के दौरान मिल रहे असुरों का पूरा फायदा उठाने में शुभ्मन गिल नाकाम साबित हो रहे हैं। पहले मैच के दौरान बहुत ही कम रनों में आउट होने के बाद भी शुभ्मन गिल दूसरे वनडे के दौरान अच्छी शुरुआत करते हुए भी अपने रनों को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। हालांकि श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के भारतीय टीम में शामिल होने के चलते भारत का मिडिल ऑर्डर मजबूत नजर आ रहा है।
फॉर्म में मौजूद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन
जहां अपने प्रदर्शन के दौरान श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों द्वारा निरंतरता दिखाई गई है, वहीं ईशान किशन भी पिछले मैच के दौरान शायद शानदार लय में नजर आए। जब वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, उस समय यह तीनों खिलाड़ी अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे। टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण उनके रिप्लेस पर गेंदबाजी के दौरान टीम में जगह बनाने के लिए मोहम्मद सिराज द्वारा मजबूत दावा पेश किया गया है। वही स्पिनर शाहबाज अहमद ने अपने डेब्यू के दौरान रांची वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है।
तेंबा बवउमा का खेलना निश्चित नहीं
अगले साल होने वाले विश्व कप के नजरिए से साउथ अफ्रीकी टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है तीसरा वनडे मैच जीतकर साउथ अफ्रीका टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के दौरान अपने अकाउंट में अंक शामिल करने का प्रयास अवश्य करेगी। स्वास्थ्य खराब होने के कारण खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान टेन बाबा उमा को दूसरे वनडे के दौरान विश्राम दिया गया था अब ऐसी स्थिति में देखना यह है कि आखिर कप्तान निर्णायक मैच के दौरान अपनी वापसी करने में सफल होते हैं अथवा नहीं।
रांची वनडे के दौरान टॉस जीतकर कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला आश्चर्यचकित रहा। क्योंकि साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को उसके कारण गेंदबाजी करते हुए काफी दिक्कत उठानी पड़ी। वही साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है क्योंकि क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है।
भारत : तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान शामिल खिलाड़ियों में शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी के नाम शामिल है।
साउथ अफ्रीका : तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान शामिल खिलाड़ियों में टेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंडरिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नार्किया, और एंडिले फेहलुक्वायो आदि खिलाड़ी शामिल है।
Read Also:-Pro Kabaddi League 2022: पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच मैच हुआ टाई, इस खिलाड़ी ने दिखाया दम