IND vs SA: आज देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज (India vs South Africa T20 Series) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन सीरीज के मैच से एक दिन पहले केएल राहुल इंजर्ड होने के वजह से मैच से बाहर हो गए. ऐसे में ऋषभ पंत को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई है. पहले मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं.
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक मज़ेदार ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. वहीं खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस अपनी खुशी सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं.
.@DineshKarthik returning to the Indian dressing room tonight 😄 #INDvSA pic.twitter.com/HsOFdi164F
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 9, 2022
अब टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे, इस पर नज़र डाल लेते है…..
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.