IND vs SA : अश्विन ने छोड़ा Mankading शॉट वरना धराशाई हो जाते डेविड मिलर, वायरल वीडियो

IND vs SA : रविवार को खेले गए T20 World Cup के मुकाबलों में टीम इंडिया को पहली बार साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका 5 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही इजहार नेता सेमीफाइनल का पूरा गणित ही बदल कर रख दिया अब जहां साउथ अफ्रीका 5 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है वहीं टीम इंडिया 4 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंची अब भारतीय टीम को अपने अगले मुकाबले हर कीमत पर जीतने ही होंगे।

चांस छोड़ा या भांप गए मिलर

टीम इंडिया की खराब फील्डिंग ने एक बार सब को निराश कर दिया है। वहीं क्रिकेट फैंस रविचंद्रन अश्विन के एक फैसले पर बहुत अधिक हैरान हैं। इस बार रविचंद्रन अश्विन मांकडिंग से रन आउट का चांस छोड़ बैठे, या यूं कहा जाए कि जब तक रविचंद्रन अश्विन इस बात पर अपना डिसीजन ले पाते, तब तक उन्हें साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर परख गए, और वह तुरंत क्रीज पर वापस आ गए।

मिलर का बल्ला था क्रीज से बाहर

18वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखा गया, कि जैसे ही वेन पार्नेल को आश्विन गेंद डालने आए, वह रुक गए और गेंद को नहीं डाला। क्योंकि उन्होंने देखा कि मिलर का बल्ला क्रीज पर नहीं बल्कि क्रीज से बाहर था, जिसके चलते आश्विन गेंद डालने से रुक गए और जैसे ही वह रुके मिलर को शक हो गया। लेकिन अगर आश्विन चाहते तो गेंद को विकेट में मारकर गिल्लियों को उड़ा सकते थे, लेकिन उनके पास समय भी बहुत कम था दूसरा उन्होंने सोचा कि वह मिलर को अंदेशा भी नहीं होने देंगे, और अपनी चतुराई के कारण गिल्लियों को उड़ा देंगे, लेकिन ऐसा करने में वह नाकाम रहे और मिलर बच गए।

बड़ा विकेट होता

उस समय 39 गेंदों में 46 रन बनाकर डेविड मिलर खेल रहे थे, जबकि साउथ अफ्रीका को 13 गेंदों में 12 रनों की आवश्यकता थी। अगर मिलर आउट हो जाते, तो भारतीय टीम को एक बड़ा विकेट मिल जाता, जिसके चलते साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती क्योंकि आश्विन द्वारा इसी ओवर में स्टब्स को आउट किया गया था। अभी-अभी पार्नेल भी क्रीज पर आए थे, अब ऐसी सिचुएशन में नए बल्लेबाज और पार्नेल को 12 गेंदों में 12 रन बनाने में कठिनाई होती और टीम इंडिया जीत के शिखर तक पहुंच जाती। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और भारत अपने हाथों से इस मैच को गवां बैठा।

क्रिकेट फैंस द्वारा आश्विन के इस फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया गया है। क्योंकि जो आश्विन क्रिकेट में कानून के अंतर्गत विकेट चटकाने और रन बनाने की वकालत करते नहीं थकते हैं ,उन्हीं आश्विन के द्वारा आईपीएल में जोस बटलर को आउट कर और मांकडिंग कर दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों को दो गुटों में बांट दिया गया था।

Read Also:-Katrina Kaif के ससुराल में बदल गया उनका नाम, इस तरह सास बुलाती है किट्टो