IND vs SA 2nd T20 Series: नाक से खून बहने के बाद भी नहीं छोड़ सके रोहित मैदान, जीत लिया कोहली की खेल भावना ने दिल

IND vs SA 2nd T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रनों का विशाल स्कोर भारत ने खड़ा किया, वही जवाब में मात्र 221 रन दक्षिण अफ्रीकी टीम द्वारा बनाए गए, और 16 रनों से यह मैच हार गई। भारत के शुरुआती चार बल्लेबाज रोहित, राहुल, विराट और सूर्यकुमार यादव द्वारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के सामने शानदार बल्लेबाजों द्वारा 200 से अधिक रनों का लक्ष्य रखा गया जिसके चलते अफ्रीकी टीम का हारना निश्चित हो गया।

रोहित शर्मा

इस मैच के दौरान रोहित अपने त्याग और समर्पण के कारण सबका दिल जीतने में कामयाब रहे। वहीं मैच की दूसरी पारी के दौरान भारतीय टीम द्वारा गेंदबाजी की जा रही थी। उसी समय अचानक से रोहित की नाक से खून बहने लगा, जिसके चलते हिटमैन रोहित शर्मा मैदान को छोड़कर नहीं भागे और अपनी तौलिए से खून को साफ करते रहे। साथ ही गेंदबाज हर्षल पटेल को भी खेल के बारे में निर्देश देते रहे। उनका खेल के प्रति यह समर्पण देख सभी उनके कायल हो गए।

दिनेश कार्तिक

इस मैच के दौरान कार्तिक द्वारा शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया। 7 गेंदों में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से यह दिग्गज बल्लेबाज 17 रन बनाने में कामयाब रहा‌। इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में कार्तिक द्वारा कवर के ऊपर 1 छक्का भी लगाया गया। जिसको देखते हुए निदहास ट्रॉफी की याद आ गई, जिसमें उनके द्वारा इसी शानदार अंदाज में छक्का लगाते हुए भारत को जीत दिलाई जा सकी थी।

विराट कोहली

इस मैच के दौरान नामचीन बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा भी शानदार प्रदर्शन किया गया। 28 गेंदों में यह दिग्गज बल्लेबाज 49 रन बनाने में कामयाब रहा। 19 ओवर के दौरान ही कोहली 49 रन बना चुके थे, इसके पश्चात कार्तिक ने 20 ओवर के दौरान बड़े बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए। इस बीच रोहित ने अर्धशतक पूरा करने के लिए स्ट्राइक को लेकर कोहली से बात की, इस पर इशारे में कोहली ने रोहित शर्मा को बड़े शॉट खेलने के लिए कहा, जिसके चलते विराट अपना अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे। उनका खेल के प्रति ऐसा समर्पण देख वह सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे।

इसी बीच मैदान में अचानक सांप घुस आया, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों द्वारा देखने के बाद अंपायर को बताया गया।जिसके चलते ग्राउंड स्टाफ मैदान पर पहुंचा, और सांप को पकड़ बाहर निकाला।

डेविड मिलर

इस मैच के दौरान शतकीय पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। उनकी इस शतकीय पारी के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा उन्हें बधाई भी दी गई। टी20 क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार सामने आया है, जब किसी खिलाड़ी द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतक लगाया गया। लेकिन फिर भी उसकी टीम यह मैच जीतने में नाकाम रही। इससे पहले साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल के साथ भी ऐसा ही घटित हुआ था। जब उनके द्वारा नाबाद 110 रन बनाए गए थे।

लोकेश राहुल

इस मैच के दौरान यह बल्लेबाज भी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के चलते 28 गेंदों में 57 रन बनाने में कामयाब रहा। भारत राहुल के इस शानदार अर्धशतक की बदौलत तेज शुरुआत करते हुए 200 से अधिक का स्कोर बना सका। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी भारत के लिए टी20 के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है। और टी-20 के दौरान पारी की शुरुआत करते हुए सबसे अधिक अर्धशतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों राहुल और रोहित के नाम दर्ज है।

इस मैच के दौरान पावर प्ले में भारतीय गेंदबाजों द्वारा भी ताबड़तोड़ गेंदबाजी की गई, जिसका फायदा ओवरों के अंत में मिल सका। डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक द्वारा आखिरी के ओवरों के दौरान तेजी से रन बनाए गए, लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए, और भारत 20 रन लुटाने के बाद भी यह मैच 16 रनों से जीत सका।

बतौर कप्तान रोहित ने सीरीज की अपने नाम

बतौर कप्तान रोहित शर्मा यह सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहे। दक्षिण अफ्रीका से घरेलू टी20 सीरीज जीतने वाले रोहित भारत के पहले कप्तान हैं। भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के कारण सभी खिलाड़ी बहुत खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी भी भारत के लिए डेथ ओवर्स की गेंदबाजी चिंताजनक विषय बनी हुई है।

Read Also:-Asia Cup 2022: विराट का रनिंग वीडियो हुआ वायरल, स्पेशल मास्क पहने आये नज़र