IND vs SA 2nd ODI Playing 11: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को रांची में हो रहे करो या मरो के दूसरे वनडे के दौरान किसी भी हालत में अफ्रीकी टीम से जीतना ही होगा। क्योंकि अगर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में हार जाती है, तो वह अपनी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार अपनी सीरीज गंवा बैठेगी। इससे पहले साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका भारत की सरजमीं पर पांच मैचों की सीरीज को 3-2 से जीतने में कामयाब रही थी। अपनी ही सरजमी पर टीम इंडिया लगभग 12 सालों से दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज जीतने में नाकाम साबित हुई।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा चुकी है, जिनमें भारत 4 में और दक्षिण अफ्रीका 6 सीरीज के दौरान जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। इसके साथ साथ एक सीरीज ड्रा भी हो गई, जिसका कोई रिजल्ट सामने नहीं आ सका। दक्षिण अफ्रीका में इस साल हुई वनडे सीरीज के दौरान भी भारतीय टीम को 0-3 से करारी हार मिली थी।
लखनऊ में हारी टीम इंडिया
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जो कि विश्व कप खेलने के लिए आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। सभी की नजरें उनकी टीम के अभ्यास मैचों पर टिकी हुई है। वही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान वह खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका नहीं मिल सका। चोट के चलते दीपक चाहर टीम से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते उनके रिप्लेस पर वाशिंगटन सुंदर टीम में शामिल किये गए है। वही लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम को 9 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अभी भी भारत की स्थिति में सुधार नजर नहीं आ रहा है और वह सीरीज के दौरान 0-1 से पीछे ही चल रहा है।
शीर्ष क्रम बल्लेबाजी में सुधार की है आवश्यकता
मोहम्मद सिराज और आवेश खान पहले मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए, संभावना व्यक्त की जा रही है, कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बंगाल के पेसर मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिल सकता है। पहले मैच के दौरान अर्धशतकीय पारी खेले श्रेयस अय्यर टी20 विश्व कप में स्टैंड बॉय की लिस्ट में शामिल है। जिसके चलते बल्लेबाजी में उन्हें आगे बढ़कर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वही पहले मैच के दौरान नाकाम रहे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को भी अपने लेवल में सुधार की आवश्यकता है।
डेब्यू के 7 वर्ष बाद भी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की न कर सके संजू सैमसन फार्म में मौजूद नहीं है। लखनऊ में खेले गए मैच के दौरान संजू सैमसन द्वारा 63 गेंदों में 86 रनों की नाबाद पारी खेली गई थी। वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शिखर धवन भी श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज के दौरान सीरीज जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। धवन से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह टीम को एक मजबूत शुरुआत देंगे वही उनके साथी शुभमन गिल भी उन्हीं के अनुसार खेलना पसंद करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका सुपर लीग के लिए जुटाना चाहेगी अंक
वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम कप्तान तेंम्बा बावुमा की अगुवाई में अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप के दौरान क्वालीफाई करने के लिए सुपर लीग के लिए अंक जुटाना चाहेगी। हालांकि कप्तान बावुमा फार्म में उपस्थित नहीं है, लेकिन टी20 के बाद वनडे में बल्लेबाज डेविड मिलर द्वारा बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। भारत की अपेक्षा साउथ अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण कगिसो रबाडा की अगुवाई में बहुत ही मजबूत है।
दीपक चाहर की जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर है शामिल
चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर के रिप्लेस पर शनिवार को वाशिंगटन सुंदर को टीम में स्थान दिया गया है। BCCI द्वारा अपने बयान में कहा गया कि इंदौर में खेले गए अंतिम टी20 मैच में अचानक से दीपक चाहर की पीठ में जकड़न हो गई। लखनऊ में भी वह प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं रहे, और अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी में दीपक मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे टी20 विश्व कप के लिए दीपक चाहर का नाम रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में है। उनके रिप्लेस पर 23 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर टीम में खेलते नजर आएंगे, जोकि फरवरी में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय वनडे खेल चुके हैं। और चोट से अभी उबर कर तैयार हुए हैं। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर 4 टेस्ट 4 वनडे और 31 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग – XI
भारत
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की टीम में शामिल खिलाड़ियों में शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान का नाम शामिल है।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग में शामिल खिलाड़ियों में यानेमन मलान, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), तेंम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, और तबरेज शम्सी के नाम शामिल हैं।
Read Also:-IND vs SA: 9 रनों से मिली हार के बाद बौखलाए Shikhar Dhawan इस खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा