IND vs PAK : विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के बाद राहुल द्रविड़ को भी छोड़ दिया पीछे हासिल किया खास मुकाम

IND vs PAK : रोशनी का त्योहार दीपावली जो कि पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरे देश में इस त्यौहार की धूम मची पड़ी है, लेकिन भारतीय टीम इस खास त्यौहार से एक दिन पहले ही यह शुभ काम कर चुकी है। जीहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम अपनी चिर- प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को 4 विकेट से हराते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही। जिसके चलते पूरे देश में इस त्यौहार से एक दिन पहले ही दिवाली जैसा माहौल छा गया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनरों केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा 4 ओवरों के अंदर ही विकेट गंवा दिया गया। इसके बाद भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, और 31 रन तक ही वह अपने 4 विकेट खो बैठी। फिर मैदान पर विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए हार्दिक पांड्या के साथ एक शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को एक अविश्वसनीय जीत दिलाई।

राहुल द्रविड़ से आगे निकले विराट कोहली

इस महामुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर विराट कोहली 5 विकेट के लिए 78 गेंदों पर 113 रनों की साझेदारी करते हुए 53 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 82 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी इसी पारी के चलते विराट कोहली एक खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट दुनिया के छठे बल्लेबाज बन चुके हैं। इस मामले में किंग कोहली ने हमवतन और टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को भी पछाड़ दिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के शानदार प्रदर्शन के चलते अब तक के 24, 212 रन हो गए हैं जोकि उन्होंने 528 मैचों के दौरान बनाए हैं। द्रविड़ के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24,208 रन दर्ज हैं। इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नाम शामिल है। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विराट 110 मैचों में 3794 रन बनाने में कामयाब रहे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के टॉप -6 बल्लेबाज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के टॉप सिक्स बल्लेबाजों में शामिल खिलाड़ियों के नाम हैं।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर जो कि दुनिया के टॉप सिक्स बल्लेबाजों में शामिल हैं, भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, और अपने करियर के दौरान यह धाकड़ खिलाड़ी 34,257 रन बनाने में कामयाब रहा।

कुमार संगकारा

कुमार संगकारा भी दुनिया के टॉप सिक्स बल्लेबाजों में शामिल है और यह श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। अपने करियर के दौरान यह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 28016 रन बनाने में कामयाब रहा।

रिकी पोंटिंग

रिपोर्टिंग का नाम दुनिया के टॉप सिक्स बल्लेबाजों में शामिल है ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है अपने करियर के दौरान धाकड़ खिलाड़ी 27,483 रन बनाने में कामयाब रहा।

महेला जयस

जैक्स कैलिस भी दुनिया के टॉप सिक्स बल्लेबाजों में शामिल है दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अपने करियर के दौरान 25,534 रन बनाने में कामयाब रहा।

विराट कोहली

विराट कोहली का नाम भी दुनिया के टॉप 6 बल्लेबाजों में लिया जाता है। भारत का यह धुरंधर खिलाड़ी अपने करियर के दौरान 24,212 रन बनाने में कामयाब रहा।

Read Also:-किसने की Tarak Mehta (TMKOC) की सोनू के साथ गलत हरकत? सामने आया नाम