IND vs PAK: आज से ना जाने लगभग भारत और पाकिस्तान के बीच दर्शकों द्वारा कितने हाई वोल्टेज और करीबी मुकाबले देखे गए होंगे। और उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी होते रहेंगे ।लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने जिस तरह का भारत और पाकिस्तान का मैच खेला गया। उसे ना तो कभी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा भुलाया जा सकेगा, और ना ही इसे देखने वाले दर्शकों के द्वारा। मेलबर्न में लगातार हो रही बारिश के चलते क्षड़ भर के लिए तो ऐसा प्रतीत हुआ था, कि शायद यह मैच बारिश के चलते नही हो सकेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, मैच बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न हो गया लेकिन भारतीय खिलाड़ी इस मैच के दौरान अवश्य इमोशनल हो उठे, और उनकी आंखों में खुशी के आंसू छल छलछला उठे।
भारतीय खिलाड़ी और खुद कप्तान रोहित शर्मा कई बार बता चुके हैं, कि हम अन्य मैचों की तरह ही पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को भी खेलते और देखते हैं। लेकिन मैच के दौरान ऐसा कहीं नजर नहीं आया, खेल के दौरान खिलाड़ियों में एक अलग सी टेंशन नजर आई। दर्शकों के एक साथ चीयर करने पर आमने-सामने खड़े खिलाड़ियों की आवाज भी एक दूसरे के कानों तक नहीं पहुंच पाती। खिलाड़ी भी ऐसे एटमॉस्फेयर में अपने अंदर के इमोशन को छुपाने में नाकाम रहते हैं। ऐसा ही भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच के दौरान नजर आया।
रोहित और कोहली हुए इमोशनल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस होने के बाद और राष्ट्रगान के समय काफी इमोशनल देखे गए। अपनी भावनाओं को चाह कर भी व्यक्त नहीं कर पा रहे थे।रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए मैदान पर उतरे, और बतौर कप्तान उनका यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट है।
इस मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली द्वारा एक बेहद शानदार जबरदस्त और यादगार पारी खेली गई। विराट टीम को उस समय संभालते नजर आए, जब टीम इंडिया 31 के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा बैठी थी, और मैच हार की तरफ बढ़ रहा था। विराट ने पांचवे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ शतकीय साझेदारी के साथ इस मैच को संभाला। और आखरी ओवर के दौरान विराट उस समय बड़े शॉट खेलने में कामयाब रहे, जब टीम को सबसे अधिक आवश्यकता थी। विराट 53 गेंदों में 6 चौकों और चार चौकों की सहायता से नाबाद 82 रनों की आतिशी पारी खेलने में कामयाब रहे। विराट ने मैच जिताने के बाद इनिंग को स्वयं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है। मैच समाप्ति के बाद विराट को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। जिसके चलते विराट काफी इमोशनल नजर आए। उनकी आंखों को देखने से ही प्रतीत हो रहा था, कि वह आंसुओं के सैलाब को समेटे हुए हैं, जिसके चलते विराट सवालों के जवाब भी ठीक से नहीं दे पा रहे थे।
पिता को याद करके रोए हार्दिक पांड्या
पिछले कुछ सालों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बने चुके हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से चोट के चलते हार्दिक टीम से बाहर चल रहे थे, और पिछले कुछ सीजनों के दौरान उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं था। लेकिन यह स्टार ऑलराउंडर अपनी वापसी करते हुए भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलने में कामयाब रहा। स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सप्रू और एक्सपर्ट इरफान पठान से बातचीत के दौरान मैच के बाद हार्दिक पांड्या अचानक अपने पिता को याद करके भावुक हो उठे और उनकी आंखें छलछला उठी। अपनी इस शानदार पारी को अपने पिता को समर्पित करते हुए उन्होंने उन्हें याद किया, जो जनवरी 2021 में दिल का दौरा पड़ने से दुनिया छोड़ चुके हैं।
Read Also:-IRE vs SL : आयरलैंड की टीम हुई श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे फ्लॉप