IND vs PAK:- सचिन ने दी रोहित और राहुल को मैच जीतने के टिप्स

IND vs PAK:- टी20 वर्ल्ड कप का दौर चल रहा है, और आज रविवार 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 1:30 बजे से मेलबर्न स्टेडियम में इस महामुकाबले का आयोजन होना है। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों के द्वारा जमकर तैयारियां की गई हैं।

हालांकि पिछले वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए चुनौती बनकर साबित होने वाले शाहीन अफरीदी कि फिर से मैदान एंट्री हो चुकी है। पिछले वर्ल्ड कप के दौरान शाहीन अफरीदी ने ही रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था। हालांकि क्रिकेट के माइनों को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर द्वारा इस वर्ल्ड कप मैच से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों को कुछ खास टिप्स शेयर करते हुए बताया गया है। कि

सचिन द्वारा कहा गया कि दुनिया के सबसे प्रमुख सफेद गेंद के गेंदबाजों में शाहीन अफरीदी का नाम मशहूर है। शाहीन को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को सफेद गेंदबाजी में माहिर शाहीन को स्ट्रेट सीधे खेलने की कोशिश करने की जरूरत है।

शाहीन अटैकिंग गेंदबाज हैं

पीटीआई के साथ हुई बातचीत के दौरान सचिन ने पूछे जाने पर कहा, कि अगर अपने खेल के दिनों में शाहीन के कैलिबर का सामना सचिन तेंदुलकर को स्वयं करना पड़ता तो वह क्या करते। इस पर तेंदुलकर ने हंसते हुए जवाब दिया, कि “मैंने अपने दिमाग को इस तरह से नहीं रखा है, क्योंकि मैं अच्छे से जानता हूं, कि मैं उसका सामना कभी नहीं करूंगा” लेकिन इसके बाद भी सचिन ने फिर कहा, कि शाहीन अफरीदी एक अटैकिंग गेंदबाज हैं, और विकेट चटकाने में विशेष काबिलियत रखते हैं।

‘वी’ के दायरे के भीतर खेलो

तेंदुलकर ने कहा कि शाहीन अपनी गति से बल्लेबाजों को हवा में और पिच के बाहर हराने की काबिलियत रखते हैं। वह गेंद को कहीं ऊपर उठाते हैं, और स्विंग करने के लिए खुद को बैंक भी करते हैं। इसलिए हमे शाहीन के साथ रणनीति स्ट्रेट और ‘वी’ के दायरे के भीतर ही खेलनी होगी। तेंदुलकर बल्लेबाजों को संकेत देते हुए कहना चाहते हैं, कि भारतीय बल्लेबाजों को मिडऑन और मिडऑन के दायरे में रहकर ही शाहीन को ठोकना चाहिए। अगर शाहीन की विकेट पर आती गेंद पर स्ट्रेट और वी के दायरे को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजों द्वारा शॉट लगाया जाए, तो वह बहुत अधिक प्रभावशाली साबित होंगे।

शाहीन की खूबियां

शाहीन की सबसे बड़ी खूबी यह है, कि उनके द्वारा गति में किसी प्रकार का बदलाव न करते हुए अपनी लाइन में रखने के लिए विकेट हासिल किया जाता है। मैदान पर बल्लेबाजों को धूल चटाने के लिए उनके पास एक अच्छी शॉर्ट गेंद भी मौजूद है, जिसके दम पर वह बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर सकते हैं। इसके साथ ही एलबीडब्ल्यू के लिए उन्हे बीट भी कर सकती है।

Read Also:-IND vs PAK : Rohit Sharma को सुधारने होगी अपनी यह गलती वर्ना पाक से देखना पड़ेगा हार का मुंह