IND vs PAK : Rohit Sharma को सुधारने होगी अपनी यह गलती वर्ना पाक से देखना पड़ेगा हार का मुंह

T20 World Cup का आगाज हो चुका है,जिसके लिए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला होना है। जी हां भारत का अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में महामुकाबला खेला जाना है। मैच को लेकर दोनों ही टीमों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। भारतीय टीम अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह यही चाहती है कि इस टूर्नामेंट का आगाज वह अपनी जीत के साथ करें, ताकि पाकिस्तान को करारा जवाब मिल सके। लेकिन भारत और उसकी जीत को लेकर एक बड़ी समस्या हमारे सामने मौजूद है आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं विस्तार से।

क्या है भारतीय टीम की कमी

लगातार इस मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है, कि आखिर भारतीय टीम कौन से तेज गेंदबाजों को लेकर मैदान पर उतरे। इसके लिए अलग-अलग लोगों के द्वारा अपने सुझाव दिए जा रहे हैं। विकल्प के रूप में भारत के पास चार तेज गेंदबाज मौजूद हैं। जिनमें मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह के नाम शामिल है। इन चारों में सबसे अधिक चिंताजनक विषय हर्षल पटेल को लेकर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हर्षल द्वारा घरेलू सीरीज के दौरान बहुत अधिक रन बनाए गए।

इसके साथ साथ उनके द्वारा वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के साथ प्रैक्टिस मैच के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया गया। इसलिए भारतीय टीम को गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर, अर्शदीप और मोहम्मद शमी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाना चाहिए।

मौजूदा समय में टीम के नियमित गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप के साथ मोहम्मद शमी भी अब अपनी पूरी रिदम में मौजूद हैं। मोहम्मद शमी द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच के दौरान 3 विकेट लेते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन का ऐलान किया गया था।

भारत के लिए 19वां ओवर बन चुका है काल

एशिया कप के दौरान भारत के लिए 19वां ओवर बहुत महंगा साबित हुआ था। और टी20 को लेकर भी रोहित शर्मा इसी डर से जूझ रहे हैं। इसी मामले को लेकर इरफान पठान द्वारा कहा गया था, कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 16 से 20 के बीच सिर्फ 1 ओवर ही भुवनेश्वर कुमार के लिए काफी बेहतर साबित होगा। बाकी के ओवर मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के द्वारा फेंके जा सकते हैं। इसके साथ ही किसी न किसी मैच के दौरान आखिरी में एक या आधा ओवर हार्दिक पांड्या के द्वारा भी किया जा सकता है।

Read Also:-IND vs PAK: पाक के खिलाफ भारत की Playing XI हुई तैयार, ये खिलाड़ी किए गए शामिल