IND vs PAK: पाक के खिलाफ भारत की Playing XI हुई तैयार, ये खिलाड़ी किए गए शामिल

23 अक्टूबर को T20 World Cup 2022 के सबसे धमाकेदार मुकाबलों में से एक भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। पिछले T20 वर्ल्ड कप में जब यह दोनों टीमें आमने सामने आई थी तब भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस समय नंबर 1 के स्थान पर चल रहा भारत इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को पछाड़कर आगे बढ़ रहा है। अपनी नंबर 1 की पोजीशन को बरकरार रखते हुए भारत इस मुकाबले में पाकिस्तान को पछाड़कर अपनी पुरानी हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगा। तो आइए जानते हैं कि इस महामुकाबले के लिए आखिर किन खिलाड़ियों को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

भारत का टॉप आर्डर उड़ा देगा पाकिस्तान के होश

इस मैच में भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल आएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों की जोड़ी पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन करती नजर आई थी। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल पिछले दो मैचों में दो अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।
भारत की ओर से तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी फॉर्म में चल रहे विराट कोहली मैदान में उतरेंगे। एशिया कप के दौरान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ काफी खतरनाक प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे और आशा है कि वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहेगा।
लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। जिस तरह उनका प्रदर्शन अभी तक कमाल का रहा है वैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ इस ओपनिंग मैच में भी उनका प्रदर्शन ताबड़तोड़ रहेगा।

भारत की ओर से फिनिशिंग करेंगे दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या

भारत की ओर से फिनिशिंग करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक पर होगी। यदि टीम बाद में खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी है तो यह दोनों खिलाड़ी भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। एशिया कप में हार्दिक पांड्या अपनी फिनिशिंग पारी का जलवा दिखा चुके हैं और अब इस T20 वर्ल्ड कप में भी वह वैसा ही लाजवाब प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक भी एक फिनिशर बल्लेबाज के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं अभी हाल ही में हुए टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या, नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक और उसके बाद नंबर 7 पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करके मैच को एक नए मोड़ की ओर ले जाते हुए नजर आ सकते हैं।

गेंदबाजी यूनिट को लीड करेंगे मोहम्मद शमी

इस टी-20 वर्ल्ड कप में बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में शामिल किए गए है मोहम्मद शमी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में मोहम्मद शमी ने लगभग 1 साल बाद t20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए भारत को तीन विकेटो से हरा हुआ मैच जितवाया था। भारत बनाम पाकिस्तान के इस मैच में पूरी संभावना है कि कप्तान रोहित शर्मा द्वारा भारतीय गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी को दी जाएगी।
मोहम्मद शमी के अलावा इस मैच में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या एक तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी करेंगे। वहीं दूसरी ओर स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी यूज़वेंद्र चहल और अक्षर पटेल पर होगी।

IND vs PAK – भारतीय प्लेइंग 11(Indian Playing XI)

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, यूज़वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

Read Also:-WI vs ZIM : सटीक यार्कर से तीन बल्लेबाजों को सिद्ध करने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने किया धुआंधार प्रदर्शन