IND vs PAK:- आज ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सबसे अहम मुकाबलों में से एक भारत बनाम पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हैं इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जोकि कहीं हद तक सफल होता नजर आ रहा है। जी हां भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम नहीं टिक सके और अपना विकेट गंवा बैठे। अर्शदीप सिंह की ताबड़तोड़ गेंदबाजी के आगे बाबर आजम को बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौटना पड़ा। बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान भी ज्यादा देर तक इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की धुआंधार गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सके। अर्शदीप सिंह ने ही अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए मोहम्मद रिजवान को भी पवेलियन वापस लौटाया। अर्शदीप सिंह की गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने अपना कैच भुवनेश्वर के हाथ में थमा दिया और सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए।
बाबर का चटका विकेट भारत को मिली पहली सफलता
जैसा कि हम सब देख ही रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे इस T20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 0 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं। बाबर आजम के इतनी जल्दी आउट होने से भारतीय टीम की जीतने की संभावना कहीं हद तक बढ़ जाती है। जिस प्रकार से भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अभी तक इस मैच में नजर आ रहा है उससे यह मालूम होता है कि यह मैच भारत अपने नाम कर लेगा।
रिजवान के आउट होने से जीत सकता है भारत
जहां एक और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 0 रन पारी अपना विकेट गंवा बैठे थे वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के एक और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी 4 रन पर पवेलियन लौट चुके हैं। इस प्रकार पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बिना कुछ कमाल दिखाएं आउट हो चुके हैं जिससे कि भारत की जीतने की संभावना और भी अधिक बढ़ चुकी है। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप ने बाबर आजम के साथ ही मोहम्मद रिजवान को भी पवेलियन की ओर चलता किया है। आगे इस मैच में क्या होता है यह देखना बहुत ही रोमांचक होगा, क्या पाकिस्तान इस मैच में भारत को हरा पाएगा या फिर भारत, पाकिस्तान को पछाड़ता हुआ विश्व कप कि इस रेस में आगे बढ़ जाएगा।
Read Also:-IND vs PAK:- सचिन ने दी रोहित और राहुल को मैच जीतने कि टिप्स