IND vs PAK:- हार्दिक और पांड्या ने लिया 364 दिन पुरानी हार का बदला, पाकिस्तान को दी बेहतरीन मात

IND vs PAK:- आज ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुए T20 World Cup 2022 के सुपर 12 के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को बेहतरीन मात दी है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीता गया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने शान मसूद और इफ्तिखार अहमद के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट का नुकसान झेल ते हुए 159 रन बनाए और भारतीय टीम को 160 रनों का लक्ष्य दिया।
दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही पर बाद में हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की जोड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान से जीत छीन ली और अपनी 364 दिन पुरानी हार का बदला ले लिया।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारी पड़े अर्शदीप

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया जो कि काफी हद तक उनका सही फैसला रहा। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को अपनी कसी गेंदबाजी से बांधकर रखा। दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए अर्शदीप सिंह आए और अपनी पहली ही गेंद में अपना जलवा दिखाते हुए बाबर आजम को 0 रन पर ही चलता किया। और बाबर आजम के बाद अपने दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान को भी सिर्फ 4 रन पर ही पवेलियन लौटाया।

इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने जोड़े पाकिस्तान के लिए रन

अपने दोनों ही मुख्य सलामी बल्लेबाजों को पाकिस्तानी टीम शुरुआती 4 ओवर के अंदर ही खो चुकी थी। पाकिस्तान की डगमगाई स्थिति को संभालते हुए इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने मोर्चा संभाला और 77 रनों की साझेदारी करी जिससे पाकिस्तानी टीम ने मैच में वापसी करी। फिर 13वां ओवर फेंक रहे मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार अहमद का विकेट चटकाया और भारत की वापसी करवाई।
इफ्तिखार अहमद के विकेट के बाद पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर टूटना शुरू हुआ और फिर शादाब खान (5), हैदर अली (2), मोहम्मद नवाज (9) और आसिफ अली (2) पूरी तरीके से फ्लॉप साबित होते हुए आउट होते चले गए। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने अपने एक ही ओवर में हैदर अली और शादाब खान दोनों का ही विकेट। पाकिस्तान के लगभग सभी बल्लेबाज आउट होते चले गए पर शान मसूद ने अंत तक टिके रहकर सबसे ज्यादा 52 रन बनाए और पाकिस्तान को 159 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने भारत की ओर से इस मैच में 3-3 विकेट चटकाए।

31 के स्कोर पर ही गिरे भारत के 4 विकेट

पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम को 160 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए उतरी भारतीय टीम ने बेहद खराब शुरुआत करी और अपने दो घातक बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा को जल्द ही खो दिया। रोहित और राहुल का विकेट गिरने के बाद सभी की नजर अपनी पारी की पहली गेंद पर चौका लगाने वाले सूर्यकुमार यादव के ऊपर टिक गई पर वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने अपनी 15 रनों की छोटी सी पारी में भी आकर्षक शॉट लगाए। फिर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए अक्षर पटेल आए जिनका तालमेल विराट कोहली के साथ नहीं जम सका और वह जल्द ही आउट हो कर चले गए। अक्षर पटेल के आउट होने पर भारत मात्र 31 रन पर ही 4 विकेट खो चुका था।

पांड्या और कोहली ने दिलाई भारत को जीत

अक्षर पटेल के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आए जिन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर एक बढ़िया साझेदारी निभाई और दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जिसमें हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 और कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली। आखिरी में भारत बनाम पाकिस्तान का यह मैच एक बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था और प्रतीत हो रहा था कि पाकिस्तान इस मैच में बाजी मार लेगा पर ऐसा नहीं हुआ और भारत, पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनने में सफल रहा।

Read Aalso:-IND vs PAK:- भारत को मिली दो सफलताएं, कप्तान बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान लौटे पवेलियन