Ind vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में पांच विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. इसके साथ टीम इंडिया (Ind vs Pak) ने टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला पूरा किया. प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रोहित शर्मा ने अपने अपने विस्फोटक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ड्रॉप कर दिया। ऋषभ पंत की जगह अनुभवी खिलाड़ी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली। कैप्टन रोहित के इस डिसीजन ने सबको हैरान कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि,
“मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं। मैं अगर टीम चयन करता तो दिनेश कार्तिक के ऊपर ऋषभ पंत को चुनता”। गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को बाहर किया जाना काफी चौकाने वाला बताया है। उनका कहना है “ऋषभ पंत का प्लेइंग इलेवन में नहीं होना चौंकाने वाला था। शायद उनको कोई दिक्कत होगी। नहीं तो आप उनको बाहर नहीं कर सकते हैं”।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है। आपको भविष्य की योजना बनानी चाहिए। ऋषभ पंत मौजूदा समय में सुपरस्टार बल्लेबाज हैं”।
भारत रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान-बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस राऊफ, शहनबाज दाहानी.