IND vs PAK:- वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी पत्नी और हिंदुस्तानी पति का जूझता परिवार

IND vs PAK:- लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले अली इकबाल ने आज तक मैच ग्राउंड में जाकर जो भी मैच देखा हैं, उसमें भारत की ही जीत हुई है। कुछ ऐसा ही सिलसिला भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी हुआ। हालांकि कराची की रहने वाली उनकी पत्नी कुरअत-उल-ऐन द्वारा उन्हें 2 दिनों के लिए व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया गया। साल 2015 में भारत पाकिस्तान के बीच मैच के बाद ऐसा ही घटित हुआ था। एडिलेड में होने वाले उस मैच के दौरान ऐन और उनके बेटे को स्टैंड छोड़कर उस समय जाना पड़ा जब पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन और उनके पति और दूसरे भारतीय प्रशंसकों की खुशी उनसे बर्दाश्त नहीं हो सकी।

नहीं कर पाती है पति की इस खुशी को बर्दाश्त

ऐन‌ का कहना है ऐसे तो हर समय एक पत्नी अपने पति की खुशी और सलामती ही चाहती हैं लेकिन उनकी यह खुशी मैं बर्दाश्त नहीं कर पाती हूं।
ऐसे भी अगर कहीं भारत और पाकिस्तान का मैच हो रहा हो तो दोनों ही देशों के समर्थक अपने-अपने देश के लिए बेचैन रहते हैं लेकिन जब एक ही घर में हालात ऐसे हैं जहां पति हिंदुस्तानी और पत्नी पाकिस्तान का समर्थन करती हो तो जरा सोचिए की हालात कैसे होंगे।

जब कभी भी भारत पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा हो और घर पर उनके पति इस मुकाबले को देख रहे हो और अगर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा चौके छक्के लगाए जा रहा है हम तो वहीं से तनाव की स्थिति जन्म ले लेती है।

हालांकि उन दोनों की कहानी सिर्फ भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच तक ही नहीं, बल्कि भारत पाकिस्तान के संबंध कहीं क्रिकेट सीरीज की दखलअंदाजी तक से संबंधित है।

बीते लगभग एक दशक से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे इस परिवार के लिए लगभग 20 साल पहले भारत और पाकिस्तान आना-जाना बहुत कठिन था।

खत से पूछते थे हाल-चाल, पता होता था कि अम्मी अब्बू पहले ही पढ़ लेंगे

भारत-पाकिस्तान के विभाजन के साथ अली और ऐन के परिवारों का भी विभाजन हो गया। जब पहली बार ऐन लखनऊ गई, वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी, और उनका सोचना था कि आखिर मालूम नहीं मैं क्यों यहां आ गई, नहीं तो आज बचत हो जाती।

80 के दशक की बात है, जब सोशल मीडिया और इंटरनेट जैसी सुविधाएं नहीं चल रही थी। और खत के जरिए लोगों के बीच बातचीत होती थी। ऐन और अली के बीच भी कुछ ऐसे ही बातचीत होती रही, एक लंबे समय के इंतजार के बाद खत पहुंच ही जाता था, और उसे पहले माता-पिता पढ़ने के बाद इनको देते थे, जिसमें अली इनका हालचाल पूछते रहते थे।

इसके बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट का दौर आया। और दोनों के बीच मैसेंजर के जरिए बातचीत होने लगी और बाद में दोनों परिवारों की सहमति से शादी तंय हो गई।

लेकिन संचार के माध्यम कम होने के चलते फ्लाइट भी भारत पाकिस्तान के बीच दुबई के जरिए जाया करती थी। जिसके चलते शादी प्रबंधन में फ्लाइट के अतिरिक्त वीजा की मुश्किलें भी आ रही थी।

मैच के वीजा पर आई बारात

साल 2004 में भारत-पाकिस्तान के संबंधों में नरमी के साथ वनडे और टेस्ट सीरीज की घोषणा की गई। जिसे दोस्ती सीरीज का नाम मिला। साल 2004 में भारत को पाकिस्तान का दौरा करना था, जिसमें अली और उनके परिवार के लिए पाकिस्तान आने की उम्मीद बनी।

कराची वनडे मैच के लिए उन्हें पाकिस्तान आने का 14 दिनों का वीजा मिल गया जिसमें वह अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ कराची पहुंचे। अली का कहना है कि उस मैच के दौरान हम वीजा पर आए, और मैच को देखा। ऐन भी मेरे साथ थी हमने मैच का खूब आनंद उठाया और यह मैच भारत जीता, जिसके चलते अच्छा भी बहुत लगा।

लेकिन ऐन का कहना है कि मुझे भारत का जीतना बिल्कुल भी रास नहीं आया। वहीं से अली की बदकिस्मती की शुरुआत भी हो गई।

पाकिस्तान-इंडिया मैच हो तो भूल जाती हूं यह आदमी कैसा है

ऐन का कहना है कि जब भारत और पाकिस्तान का मैच उनके घर पर होता है, तो उनके अंदर की छुपी सारी भावनाएं सामने आ जाती हैं। उस समय यह भुला बैठती है, कि यह आदमी कैसा है। क्योंकि मुझे भारत के जीतने से, जलन होती है।

उधर अली जोकि बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे हैं। और तेज गेंदबाजी भी करते हैं। वह न सिर्फ भारत बल्कि एशेज सीरीज भी देखते हैं। चाहे कोई भी टीम खेल रही हो।

बेटा पाकिस्तान और बेटी इंडिया की समर्थक

सिर्फ ऐन और अली में ही यह भयंकर मतभेद देखने को नहीं मिलता है, बल्कि उनके बच्चों में भी इसकी स्पष्ट झलक दिखाई पड़ती है।

उनका बेटा जो कि पाकिस्तान में पैदा हुआ है पाकिस्तान का समर्थक है और बेटी पिता के बहुत करीब होने के कारण भारत का समर्थन करती है।

रविवार के मैच में जब पाकिस्तान की हार हुई, तब भी उनके घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी, कि यह माहौल बहुत अधिक दिनों तक नहीं टिक सकेगा।

Read Also:-रितिक रोशन की एक्स वाइफ Sussanne Khan दिवाली पार्टी में बॉयफ्रेंड के लिए कर गई शर्मनाक हरकत