Ind vs NZ:- अगले मैच में भारतीय टीम के लिए कौन करेगा ओपनिंग? वसीम जाफर ने दिया बड़ा बयान

Ind vs NZ:- अहमदाबाद में बुधवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस निर्णायक मुकाबले को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आएंगी क्योंकि मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज विजेता बनेगी। इस सीरीज में अच्छा ओपनिंग क्रम ना होना भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या रही है जिसे वह इस मैच से पहले हर हाल में खत्म करना चाहेगी। इस समस्या को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपनी राय प्रस्तुत की है, आइए जानते हैं आगे-

वसीम जाफर ने दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने भारतीय टीम की ओपनिंग की समस्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए पृथ्वी शॉ के बारे में वसीम जाफर ने बोला कि,

‘हां, मुझे लगता है कि इस बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचना चाहिए। हालांकि, हमने देखा है कि मैनेजमेंट बहुत ज्‍यादा बदलाव नहीं करता है, लेकिन शायद इस मसले पर टीम गौर करे।’

आपको बता दें कि यह मुकाबला एक निर्णायक मुकाबला होने वाला है दोनों ही टीमें इससे पहले 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर चल रही है। जो भी टीम यह मैच अपने नाम करती है वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम की जीत के बारे में जब वसीम जाफर से सवाल किया गया तो इस मामले में पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना था कि,

‘मैंने पहले भी प्र‍िडिक्‍शन किया था कि भारत यह सीरीज 2-1 से जीतेगा। दूसरे मैच में जीत मिलने के बाद टीम यह लय बरकरार रखेगी।’

 

शुभमन गिल और इशान किशन ने अपने प्रदर्शन से किया निराश

पिछले कुछ मैचों पर नजर डाली जाए तो शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है। पांच मैचों में शुभमन गिल और इशान किशन की जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी पर एक भी अर्धशतकीय साझेदारी ना करते हुए फ्लॉप साबित हुई। इस जोड़ी के फ्लॉप होने पर अब शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ मौका देने के बारे में सोचा जा रहा है।
पिछली पांच पारियों में शुभमन गिल ने 7,5,46,7,11 रन ही बनाए हैं और दूसरी ओर ईशान किशन भी भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि इस समय पृथ्वी शॉ काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं हाल ही में घरेलू क्रिकेट में उनके द्वारा 379 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली गई जिसके कारण वहां तक पहुंचे। पृथ्वी शॉ की इसी शानदार फॉर्म के कारण उन्हें शुभ्मन गिल की जगह मौका देने की बात की जा रही है।

Read Also:-IND vs NZ : Team India में तीसरे T20 के लिए किए गए बड़े बदलाव, यह खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू