IND vs NZ : तीसरे टी-20 का निर्णायक मुकाबला आज, बनेंगे कई रिकॉर्ड्स

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज को तंय करने वाला निर्णायक मैच आज होने जा रहा है, जिसमें कई रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते नजर आएंगे। आइए जानते हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बनने वाले कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में निर्णायक मुकाबला होने जा रहा है। जिसमें दोनों ही टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होकर यह सीरीज खेलेगी। भारत अपना पहला मैच हारने के बाद लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के को दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हराने में कामयाब रहा, और इस मैच को 1-1 से बराबर कर लिया।

वहीं दूसरे मुकाबले के दौरान भारतीय स्पिनर शानदार स्पेल करते हुए न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 99/8 पर रोकने में कामयाब रहे, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर (19) टॉप स्कोरर रहे। यह पिच बल्लेबाजी के लिए कुछ खास साबित नहीं हुई, क्योंकि न्यूजीलैंड के स्पिनरों के आगे भारतीय बल्लेबाज भी अपने घुटने टेकने को मजबूर हो गए। 11 ओवर के अंदर ही वह 50/3 पर संकट से घिरे हुए थे। ऐसी सिचुएशन में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की तरफ से बहुत ही सावधानी पूर्वक बेहतरीन बल्लेबाजी की गई।

आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं।

गेंदबाजी रिकॉर्ड

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर अपने करियर से 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से बस एक खेल दूर रह गए हैं। साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को भी अपने 50 टी20 विकेट तक पहुंचने के लिए सिर्फ 4 विकेट की आवश्यकता है। वही अंतरराष्ट्रीय विकेट में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए माइकल ब्रेसवेल को भी 2 विकेट की आवश्यकता है।

बल्लेबाजी रिकॉर्ड

ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मात्र 1 छक्का जड़कर टी20 में अपने 150 चौके पूरे करने में कामयाब रहेंगे, और अगर कहीं उन्होंने छह छक्के जड़ दिए तो फिर टी-20 में वह अपने सिक्स की सेंचुरी जडने में कामयाब होंगे। वही सिर्फ 4 छक्के जड़कर ईशान किशन इस फॉर्मेट में अपने सिक्स की हाफ सेंचुरी पूरी कर सकेंगे। वही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ग्लेन फिलिप्स को 100 चौके पूरे करने के लिए 5 चौकों की आवश्यकता है, और ओपनर फिन एलेन को अपने सभी प्रारूपों में 50 छक्के पूरे करने के लिए मात्र 2 छक्कों की आवश्यकता शेष है।

Read Also:-तीसरा टी20 से पहले गौतम गंभीर ने Hardik Pandya पर लगाई जोरदार फटकार बोले ‘एक गलती पूरी टीम पर पड़ सकती थी भारी ‘