IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए बुधवार को दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी है। जहां दोनों ही टीमों के बीच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मैच के पहले अभ्यास सत्र में दोनों ही टीमें गुरुवार को हिस्सा लेंगी। जहां पूर्ण रूप से यह दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगी। इस सीरीज में भारत की कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या के हाथों में जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी की बागडोर मिशेल सेंटनर संभालते नजर आएंगे।
मौसम रहेगा साफ
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच रांची में खेला जाएगा, जिसके लिए मौसम विभाग अपनी भविष्यवाणी जारी कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार इस टी-20 मुकाबले के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, और इस दिन उच्चतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। जबकि सूर्यास्त के समय 15 डिग्री हो जाएगा इसके साथ ही 74% यह आद्रता है, जिसका मतलब है कि इस खेल में ओस अपनी बाधा डाल सकती है।
इसके अतिरिक्त इस मैदान पर अब तक 28 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें मात्र एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 से ऊपर का स्कोर बना सकी थी। यहां पहली पारी के दौरान औसत स्कोर 160 रन है, और लक्ष्य का पीछा करने में आसानी होती है। तो हो सकता है, जो भी कप्तान पहले टॉस जीतता है, वह पहले गेंदबाजी का चयन कर सकता है।
भारतीय टीम का पलडा भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए, जिसमें भारतीय टीम 12 मैचों में जीतने में कामयाब रही, लेकिन न्यूजीलैंड टीम मात्र 9 मैच ही जीत सकी है। इसके साथ-साथ एक मैच बारिश की बलि भी चढ़ गया। वही अब तक भारत की धरती पर न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों में जीतने में कामयाब रही है।
दोनों ही टीमों के बीच साल 2022 में अंतिम T20 सीरीज खेली गई थी। जहां हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम 1-0 से जीतने में कामयाब साबित हुई थी। भारत की तरफ से इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव द्वारा शतक जड़ा गया था। इस सीरीज के दौरान भी सूर्यकुमार यादव अपने उस प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास अवश्य करेंगे।