IND vs NZ : अचानक इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कसी कमर, कीवी टीम के उड़े होश

IND vs NZ : 18 नवंबर को तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेला जाएगा। अचानक इस T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के एक बेहद खतरनाक क्रिकेटर की वापसी से न्यूजीलैंड की टीम में दहशत का माहौल नजर आया। काफी लंबे समय बाद T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए टीम इंडिया का यह खिलाड़ी मैदान पर उतरेगा, क्योंकि इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान मौका नहीं मिल सका था।

अचानक हुई भारतीय खिलाड़ी की इंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में अचानक इस भारतीय खिलाड़ी की एंट्री हो सकी है, जिसे T20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने का मलाल तो अवश्य हुआ होगा, जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से धुआंधार प्रदर्शन करने के लिए यह दिग्गज तैयार बैठा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से धुआंधार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चुना जाना निश्चित है।

दहशत में होगी कीवी टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरेंगे। T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अभी ब्रेक पर है। ऐसी सिचुएशन में विराट कोहली के रिप्लेस को श्रेयस अय्यर भरने में कामयाब रहेंगे। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर पूरे मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखने वाले श्रेयस अय्यर टी20 फॉर्मेट के बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर बेहतरीन बल्लेबाज बन सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चयनित टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चयनित टीम इंडिया के शामिल खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक के नाम शामिल है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)

18 नवंबर को पहला टी20 मैच दोपहर 12:00 वेलिंगटन में खेला जाएगा।

20 नवंबर को दूसरा टी20 मैच दोपहर 12:00 माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा।

22 नवंबर को तीसरा T20 मैच दोपहर 12:00 नेपियर में खेला जाएगा।

Read Also:-‘ओ भाई मारो मुझे’ कहने वाले फैन को फिर आया पाकिस्तान की हार पर गुस्सा, VIDEO हुआ वायरल