IND vs NZ : आज 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, जोकि इस सीरीज का निर्णायक मैच साबित होगा। जहां न्यूजीलैंड पहले मैच में भारत को 21 रनों से शिकस्त दे चुका है, वहीं दूसरे T20 में न्यूजीलैंड को भारत ने 6 विकेट से शिकस्त दी है।
भारत का प्रदर्शन इस सीरीज के दौरान बेहद ही साधारण रहा है, विशेष रूप से टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। जिसके चलते कुछ बल्लेबाजों को अपना करियर बचाने के लिए यह आखरी मौका होगा।
यह खिलाड़ी साबित हुए फ्लॉप
शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी का नाम फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल है। अब तक भारत के लिए शुभमन गिल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए 15.2 की औसत से 76 रन ही बना सके।
अगर शुभमन गिल टी20 में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया के लिए जल्द से जल्द कोई बड़ी पारी अवश्य खेलनी होगी। वहीं दूसरी तरफ अब तक अपने T20 करियर में राहुल त्रिपाठी सिर्फ चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें 13 की साधारण औरत के साथ वह मात्र 53 रन ही बना सके।
ईशान किशन का भी नहीं रहा कुछ खास प्रदर्शन
भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन इस समय अपनी बल्लेबाजी के दौरान ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है, ईशान किशन टी20 सीरीज के पहले मैच में मात्र 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे।
सभी उम्मीद लगाए थे कि ईशान किशन दूसरे मैच में अपनी फार्म में वापसी करेंगे लेकिन दूसरे T20 में ईशान किशन ऐसा करने में नाकाम रहे ,और वह संघर्ष करते हुए 32 गेंदों में मात्र 19 रनों की पारी ही खेल सके।
तीसरा T20 होगा आखिरी मौका
भारत के T20 फॉर्मेट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के मौजूद होने के बाद भी युवा खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल, ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जा रहा है। अब ऐसी सिचुएशन में इन दोनों खिलाड़ियों को बहुत जल्द कोई बेहतरीन और बड़ी पारी खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की करनी पड़ेगी।