Ind vs NZ:- लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20 सीरीज के मैच के दौरान उत्पन्न हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जो पिच बनाई गई थी, उसे लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान कुछ खास प्रसन्न नहीं है, क्योंकि वह पिच पूर्णतया गेंदबाजों के लिए बनाई गई है। इसी गुस्से की भरपाई इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को अपने पद से निलंबित होकर करनी पड़ी।
नए पिच क्यूरेटर बने संजीव कुमार
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ( UPCA ) के एक सूत्र द्वारा न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया गया,
“क्यूरेटर को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है, और उनके स्थान पर संजीव कुमार अग्रवाल को क्यूरेटर बनाया गया है। वह बहुत ही अनुभवी है, और 1 महीने के अंदर ही अपनी पिच को काफी बेहतर कर लेंगे”
वहीं यूपीसीए के मुताबिक,
“भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले से पहले इस पिच पर घरेलू क्रिकेट के बहुत से मैच खेले गए थे। यह विकेट आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल किए जा चुके थे, और मौसम के खराब होने के चलते नई पिच तैयार नहीं हो सकी थी। ऐसी स्थिति में पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर को एक या दो पिच अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए छोड़ देना चाहिए था”।
भारत ने दूसरे T20 में 6 विकेट से जीत हासिल की
इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करता है, वही भारत-न्यूजीलैंड को दूसरे T20 में 5 विकेट से हराने में कामयाब रहा।
न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रहा। वहीं भारत इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर सका और इस मैच को 6 विकेट से जीत गया।
तीसरा T20 कल
आज 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा, जोकि एक-एक की बराबरी पर टिकी हुई है।
जहां न्यूजीलैंड पहले मैच में भारत को 21 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रहा, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। अब इस सीरीज का अंतिम और आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा साबित होगा।
Read Also:-Eng vs SA:- बीच मैदान भड़क उठे Jos Buttler, लगाई बल्लेबाज की जोरदार क्लास