IND vs NZ : संजू सैमसन को बाहर करने पर BCCI पर भड़क उठे फैंस

आज हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया गया। जहां आज टीम में न्यूजीलैंड की टीम द्वारा एक बदलाव किया गया है, वहीं भारतीय कप्तान शिखर धवन भी टीम में दो बदलाव करते हुए मैदान पर उतरे हैं।

संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर बाहर

पिछले मैच के दौरान भारत की हार का कारण बने शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। अब उनकी रिप्लेस पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चांस दिया गया है। वहीं पिछले मैच के दौरान 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले संजू सैमसन भी दूसरे वनडे से बाहर कर दिए गए हैं, और उनके स्थान पर टीम में दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज के दौरान भी संजू सैमसन को चांस नहीं मिल सका था। वही वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान जब इस खिलाड़ी को चांस मिला तो उन्होंन टीम के लिए बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन अगले ही मैच के दौरान इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसी सिचुएशन में इस बात को लेकर भारतीय फैंस में गहरी नाराजगी नजर आ रही है। लोगों के द्वारा भी सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली जा रही है।

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

भारत

भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों में शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल के नाम शामिल है।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों में केन विलियमसन (कप्तान), डेन एलेन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन के नाम शामिल है।

Read Also:-Virat Kohli की पोस्ट से घबराए फैंस , पूछा-कहीं ले तो नहीं रहे क्रिकेट से संन्यास