IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच यह सीरीज एक-एक की बराबरी पर टिकी हुई है जिसमें न्यूजीलैंड भारत को पहले मैच में 21 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रहा, वहीं भारत न्यूजीलैंड को दूसरे मैच में 6 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रहा।यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ वाली स्थिति जैसा होने वाला है। भारतीय टीम मैनेजमेंट और भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा तीसरे मैच के लिए इन दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया जाएगा।
शुभमन के स्थान पर पृथ्वी शॉ
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को इस मुकाबले के दौरान निश्चित रूप से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में तो काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टी-20 मुकाबले में जब- जब शुभमन गिल को मौका दिया गया है, तब- तब वह दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
भारत के लिए अब तक शुभमन गिल 5 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनका बल्ला 15.2 की औसत से 76 रन ही बना सका है। अगर टी20 में शुभमन गिल अपनी जगह बनाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द उन्हें कोई बड़ी और बेहतरीन पारी खेलनी होगी। अगर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानी जाए, तो तीसरे T20 मैच में शुभमन गिल की जगह टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल किया जा सकता है।
राहुल त्रिपाठी के स्थान पर रजत पाटीदार
हार्दिक पांड्या दूसरे खिलाड़ी के रूप में राहुल त्रिपाठी को भी टीम से बाहर कर देंगे। अब तक राहुल त्रिपाठी अपने T20 करियर में सिर्फ चार मुकाबले ही खेले हैं, जिसमें 13 की साधारण औसत से वह मात्र 53 रन ही बना सके हैं।
राहुल त्रिपाठी को यह बात भली-भांति समझनी चाहिए, कि वह जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह किसी और की नहीं बल्कि विराट कोहली की है। अब ऐसी सिचुएशन में उन्हें काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन करना होगा। राहुल त्रिपाठी के रिप्लेस पर टीम में रजत पाटीदार को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में वह काफी लंबे समय से बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।