IND vs NZ : शतक जड़ने से बड़ी लोकप्रियता, Shubham Gill पर आया 'मिस्ट्री गर्ल'‌ का दिल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज Shubham Gill ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जमकर प्रदर्शन किया। जिसके चलते उन्होंने T20 करियर में अपना पहला शतक जड़ा। इसके साथ ही शुभमन ने इस दौरान अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में शुभमन 12 चौके और 7 छक्के जड़ने ने में कामयाब रहे। इसके साथ ही भारत की तरफ से एक पारी में शुभमन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं।

लड़कियों के बीच शुभमन कॉफी पॉपुलर

शुभमन गिल की बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी इस फैन फॉलोइंग में लड़कियों की संख्या बहुत अधिक है कई लड़कियां तो शुभमन गिल को चीयर करने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पोस्टर लेकर मैच देखने पहुंची थी। इसी बीच शुभमन की एक महिला फैन का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है, जोकि एक प्ले कार्ड के साथ मैदान पर पहुंची थी। जिस पर लिखा था टिंडर, शुभमन से मैच करा दो।

आकाश चोपड़ा ने शेयर की मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर

मैच समाप्त होने के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा द्वारा इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई। इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा, कि ‘हर दिल में गिल’। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन के चलते शुभमन गिल 126 रनों की विस्फोटक पारी खेलने में कामयाब रहे, और इसके साथ-साथ अपने नाम कई रिकॉर्ड भी बनाए। उन्होंने टी20 की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है।

भारत को मिली 168 रनों से जीत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। जो शुभमन गिल की ताबड़तोड़ पारी को देखने के बाद अपने आप को तालियां बजाने से नहीं रोक सके। भारत यह मैच 168 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रहा। भारत ने इस जीत के साथ इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया, और न्यूजीलैंड की टीम 235 रनों का पीछा करते हुए मात्र 12.1 ओवर में 66 रनों पर ही सिमट कर रह गई।

Read Also:-ऐसे 3 स्टेडियम जहां पहली बार IPL 2023 में हो सकेंगे मैच