IND vs ENG : ICC T20 World Cup के दौरान एडिलेड क्रिकेट मैदान पर भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के साथ खेलेगा। क्रिकेट के खेल में होने वाले इस महाकुंभ के दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में बहुत से बदलाव कर सकती है। जहां अब तक के इस सफर में टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल कुछ खिलाड़ियों को तो खेलने का चांस ही नहीं मिला वही एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जो शुरुआत से लेकर आखिरी तक टीम से बाहर ही रहा है ऐसी सिचुएशन में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल के दौरान किस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिला एक भी मौका
पिछले काफी समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को इस वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बेंच पर ही बैठाए रखा। हर्षल पटेल एक बहुत ही किफायती गेंदबाज हैं। आवश्यकता पड़ने पर यह खिलाड़ी विकेट भी जड़ सकता है, डेथ ओवर्स के दौरान हर्षल पटेल बेहतरीन और शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं।
आईपीएल में भी मचाया धमाल
हर्षल पटेल T20 वर्ल्ड कप खेलने से पहले आईपीएल में खेलते नजर आते थे। आईपीएल में इनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद ही चयनकर्ताओं द्वारा इन्हें T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया था। आईपीएल के दौरान आरसीबी की तरफ से खेलते हुए यह खिलाड़ी 26 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहा। अब भारत का अगला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है, जिसके चलते कयास लगाया जा रहा हैं। कि इस खिलाड़ी को भारतीय कप्तान द्वारा टीम में मौका दिया जा सकता है। क्योंकि यह तेज गेंदबाज ना सिर्फ टीम की गेंदबाजी में मदद करेगा, बल्कि टीम को महत्वपूर्ण विकेट देने का भी काम यह गेंदबाज कर सकता है।
Read Also:-IND vs ENG :Virat Kohli को देख बौखला उठे फैंस चिल्लाए Kohli ……Kohli