IND vs ENG : सेमी फाइनल जीतने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ भारत को हारना होगा टॉस

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को सेमीफाइनल का मैच होना है। दोनों ही टीमों के बीच इस मुकाबले को जीतने के लिए होड़ मची हुई है। सेमीफाइनल मैच जीतने को लेकर एक बहुत ही दिलचस्प आंकड़ा इस बीच हमारे सामने आया, आंकड़े के मुताबिक अगर भारत फाइनल में प्रवेश करना चाहता है, तो इंग्लैंड के खिलाफ उसको टॉस हारना पड़ेगा।

एडिलेड ओवल का क्या ‌है रिकॉर्ड

एडिलेड ओवल को देखने से पता चलता है, कि एडिलेड ओवल के मैदान में 12 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से 12 बार वही टीम जीतने में कामयाब रही, जो मैच के दौरान टॉस हारी थी। क्रिकेट के मैच के दौरान प्रत्येक टीम अपने कप्तान से उम्मीद लगाती है, कि वह टॉस जीतकर वापस आए। लेकिन यहां मामला कुछ अलग ही है, यहां हर टीम अपने कप्तान से यही उम्मीद जता रही है, कि वह मैच से पहले टॉस को हार जाए।

इंग्लैंड सूर्या और कोहली से है भयभीत

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी इन दोनों खिलाड़ियों की बेहतरीन फॉर्म को देखते काफी भयभीत हैं। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने इन दोनों खिलाड़ियों से अपने डर को जाहिर करते हुए कहा कि,

‘सूर्यकुमार यादव एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वास्तव में क्रिकेट दुनिया में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सूर्यकुमार कुछ ऐसे शॉट खेलते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार को हमें उम्मीद है कि हम उन्हें बहुत जल्द आउट करेंगे’

भारत के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर भी इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स द्वारा बड़ा बयान देते हुए कहा गया कि “तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली जिस तरह के रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं, और उनके द्वारा जैसी इनिंग्स खेली गई है, उस तरह की इनिंग्स किसी और के द्वारा नहीं की जा सकती”।

कुछ ऐसा ही उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में भी कहा

“भले ही रोहित शर्मा का बल्ला अब तक शांत रहा हो, लेकिन इस ओपनर बल्लेबाज को हल्के में लेना गलत साबित हो सकता है, क्योंकि बड़े-बड़े मैचों में वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सबको हैरान कर देते हैं”

Read Also:-Team India के इस खिलाड़ी पर कपिल देव ने लगाई जोरदार फटकार